A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मेजर कुलदीप संग इस दिन छाएगी इन तीन सितारों की टोली, जानें कब रिलीज हो रही सनी देओल की 'बॉर्डर 2'?

मेजर कुलदीप संग इस दिन छाएगी इन तीन सितारों की टोली, जानें कब रिलीज हो रही सनी देओल की 'बॉर्डर 2'?

'बॉर्डर 2' के ऐलान के बाद से ही इससे जुड़ी नई अपडेट का फैंस को इंतजार था। एक बार फिर सनी देओल अपनी दमदार फिल्म के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तीन नए कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।

Sunny deol- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सनी देओल।

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। 'गदर' फेम एक्टर सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना के सिपाही बनकर वापसी करने के लिए तैयार हैं। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' उस समय बड़ी हिट साबित हुई थी। अब दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार 29 साल बाद यह इंतजार पूरा होने जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ नई कास्ट नजर आएगी। फिल्म में तीन नए सितारे दिखेंगे। अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की जगह नए सितारे लेंगे। अब ये नए एक्टर कौन होने वाले हैं ये आपको बताते हैं। 

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की नई कास्ट भी दमदार है। सनी देओल के साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, इसकी फीमेल लीड को लेकर कोई अपडेट नहीं है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे नए कलाकार भी इस फिल्म की कहानी को और दिलचस्प बनाएंगे। आज शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम ने सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें क्लैपबोर्ड पकड़े एक व्यक्ति का हाथ नजर आ रहा है। इस पर फिल्म का नाम भी दर्ज है।

यहां देखें पोस्ट

फिल्म में होगा खूब एक्शन

'द बॉर्न आइडेंटिटी' जैसी फिल्मों में एक्शन सीन कोरियोग्राफ कर चुके मशहूर हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल 'बॉर्डर 2' के वॉर एक्शन सीन डिजाइन करेंगे। उन्होंने 'द ममी' (1999) और भारतीय फिल्म 'आरआरआर' (2022) में भी काम किया है। सनी देओल ने भी बताया था कि 'बॉर्डर 2' में एक्शन का तड़का लगने वाला है। अब दर्शकों के लिए इसमें हाई ऑक्टेन एक्शन का तड़का लगाया जा रहा है।

बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज?

देशभक्ति और साहस के संदर्भ में बन रही फिल्म 'बॉर्डर 2' में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, रोमांचक ड्रामा और भावनात्मक गहराई देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। मेकर्स ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट की भी पुष्टि कर दी है। यह फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News