Birthday Special: जानिए अब कहां हैं सुमित सहगल? ऐसे दिखने लगे हैं तब्बू के जीजा
सुमित सहगल ने तब्बू की बड़ी बहन फरहा नाज से शादी की है।
Highlights
- 18 फरवरी को 56 साल के हो जाएंगे सुमित सहगल।
- सुमित सहगल ने तब्बू की बड़ी बहन फरहा नाज से शादी की है।
बॉलीवुड में कई ऐसे नाम है जिनकी शुरुआत तो धमाकेदार होती है मगर उनकी किस्मत का सितारा जल्द ही अस्त हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ सुमित सहगल के साथ। 18 फरवरी को सुमित 56 साल के हो जाएंगे। सुमित सहगल ने अपने करियर की शुरुआत जिस वक्त की उस वक्त गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों का बोलबाला था। सुमित ने इन सितारों के साथ कई फिल्मों में सेकेंड लीड किया, लेकिन बतौर सोलो हीरो उन्हें पहचान नहीं मिल पाई।
सुमित सहगल ने 'इंसानियत के दुश्मन' से किया डेब्यू
सुमित सहगल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' से किया, ये फिल्म में सुमित के रोल ने लोगों को खास प्रभावित नहीं किया। इसके बाद बाद सुमित और भी कई फिल्मों में नजर आए। सुमित साल 1987 से 1995 तक एक्टिव रहे और करीब 30 फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया लेकिन ज्यादातर वो सेकेंड लीड में ही नजर आए और उनकी मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया।
2010 में प्रोड्यूस की हॉरर मूवी 'रॉक'
कई सालों तक फिल्मों से दूर रहने वाले सुमित सहगल ने साल 2010 में एक हॉरर मूवी प्रोड्यूस की। फिल्म का नाम था 'रॉक'। इस फिल्म में उदिता गोस्वामी और तनुश्री दत्ता लीड रोल में थीं। इसके बाद सुमित ने सुमित आर्ट नाम की कंपनी शुरू की जिसमें डबिंग का काम भी होता था।
पहली शादी सायरा बानो की भतीजी से की
सुमित सहगल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो की भतीजी शाहीन से शादी की, जिससे उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम सायशा सहगल रखा गया। मगर ये शादी लंबी नहीं चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया।
तब्बू की बहन से की दूसरी शादी
सुमित सहगल ने दूसरी शादी एक्ट्रेस तब्बू की बहन फरहा नाज से की। दोनों अब एक साथ मिलकर अपना बिजनेस संभाल रहे हैं। फरहा की भी ये दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने एक्टर विंदु दारा सिंह से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा भी है जिसका नाम फतेह है।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं सुमित सहगल
सुमित ने 'ईमानदार', 'परम धर्म', 'लश्कर', 'पति पत्नी और तवायफ' और 'गुनाह' जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपनी मासूमियत और अभिनय से लोगों का दिल जीता। सुमित सहगल ने एक्ट्रेस रूपा गांगुली के साथ 'बहार आने तक' नाम की एक फिल्म में काम किया जिसका गाना 'काली तेरी चोटी है' खूब पसंद किया गया।