2025 की शुरुआत के साथ ही शादियों का दौर भी शुरू हो गया है। बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स ने भी अपने नए जीवन की शुरुआत कर दी है। पिछले दिनों फेमस सिंगर अरमान मलिक अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और यूट्यूबर आशना श्रॉफ के साथ शादी के बंधन में बंधे। अरमान जैन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और फैंस को अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ सरप्राइज किया। इसके बाद सिंगर बिस्मिल भी शादी के बंधन में बंध गए। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी बेगम शिफा खान की झलक दिखाई है।
साजिद-वाजिद के परिवार से ताल्लुक रखती हैं शिफा
सूफी सिंगर बिस्मिल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ उनकी नई-नवेली दुल्हनिया शिफा भी नजर आ रही हैं। शिफा फेमस संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कपल ने जयपूर के कूकस स्थित होटल फेयरमॉन्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग की और जन्मभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। एन्कासा इवेंट्स से चेतन आनंद ने बिस्मिल और शिफा की शादी के बारे में खुलकर बात की। बता दें, सूफी सिंगर बिस्मिल की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की।
शादी के बंधन में बंधे सिंगर बिस्मिल
बिस्मिल और शिफा की शादी में कई करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने शिरकत की। कपल ने बहुत ही सादगी के साथ अपनी शादी की रस्में पूरी कीं, जिसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर अब सिंगर की वेडिंग और प्री-वेडिंग फोटोज छाई हैं, जिन पर कमेंट करते हुए यूजर इन्हें बधाई दे रहे हैं।
Image Source : Instagramसिंगर बिस्मिल ने शेयर कीं वेडिंग फोटोज
बिस्मिल-शिफा का वेडिंग लुक
बता दें, अपने निकाह पर सिंगर बिस्मिल ने आइवरी शेरवानी पहनी थी। वहीं दुल्हनिया शिफा ने खूबसूरत लाल रंग का जोड़ा पहना था, जो उन पर काफी खिल रहा था। कपल ने ब्राइट और डार्क शेड के कॉम्बो चुना, जिसमें दोनों बेहद एलिगेंट लग रहे थे। हालांकि, शादी से पहले तक दोनों ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन, अब कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज से फैंस को खुश कर दिया है।
Latest Bollywood News