Year Ender 2022: बॉलीवुड को इस साल मिले खास सितारे, जानिए किस-किस ने किया डेब्यू
इस साल बॉलीवुड स्टार किड्स किसी न किसी बात को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। 2022 में स्टार कीड ने बॉलीवुड में एंट्री मारी है, तो कई ने फिल्मों में डेब्यू किया है।
इस साल की एक खास बात ये रही कि बॉलीवुड सिनेमा के कई नामी एक्टर्स के बच्चों ने भी बॉलीवुड में एंट्री मारी और लाइमलाइट में बने रहे हैं। साल 2022 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले ऐसे ही न्यू कमर्स की आज हम बात कर रहे हैं। इस साल बॉलीवुड स्टार किड्स किसी न किसी बात को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। हर साल कोई न कोई स्टार किड बॉलीवुड में एंट्री लेता है। कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में एंट्री ली, इनमें से कुछ फ्लॉप रहे तो कुछ हिट।
आर्यन खान-
इस समय सभी फैंस की निगाहें शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे Aaryan Khan पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के प्रोडक्शन्स से बतौर राइटर - डायरेक्टर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
पलक तिवारी-
Palak Tiwari मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी हैं। हॉटनेस के मामले में पलक तिवारी ने अपनी मां Shweta Tiwari को भी पीछे छोड़ दिया हैं। पलक तिवारी ने हार्डी संधू संग 'बिजली बिजली' म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया था। इस वीडियो में पलक को देखकर सभी की निगाहें उन पर अटक सी गई थीं। अब जल्द ही वो सलमान खान के साथ फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वो फिल्म 'The Virgin Tree' में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में पलक तिवारी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
बाबिल खान-
अभिनेता इरफान खान के बेटे होने के बाद भी Babil Khan अपनी प्रतिभा के दमपर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उनकी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'कला' रिलीज हुई है। इस फिल्म से बाबिल ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही उनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है। बाबिल यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' में भी नजर आ सकते हैं, जो भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी।
खुशाली कुमार-
टी-सीरीज के मालिक और म्यूजिक प्रोड्यूसर गुलशन कुमार की बेटी Khushali Kumar ने भी इसी साल फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया है। सिंतबर में रिलीज हुई फिल्म 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' में एक्ट्रेस आर. माधवन के साथ नजर आई थीं। 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' में खुशाली ने माधवन की पत्नी सांची सिन्हा का रोल प्ले किया है, इसके अलावा वह 'पहले प्यार का पहला गम', 'मेरे पापा' और 'एक याद पुरानी' में दिखाई दे चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
चौंकाने वाला है Nawazuddin Siddiqui का ये ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, 'Haddi' के लिए कर रहे हैं मेहनत
Year Ender 2022: इन मशहूर सितारों को साथ देख सोशल मीडिया पर छिड़ी थी बहस
दिव्यांका त्रिपाठी इस शख्स के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं बर्थडे, शेयर की रोमांटिक Video