A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'श्रीकांत' का बॉक्स ऑफिस पर चल गया जादू, ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

'श्रीकांत' का बॉक्स ऑफिस पर चल गया जादू, ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर देश के पॉपुलर दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला पर आधारित है। इस बीच फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितने का कारोबार कर लिया है।

Srikant- India TV Hindi Image Source : X 'श्रीकांत' ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

राजकुमार राव की फिल्म  'श्रीकांत' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में बीते दिन ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राजकुमार राव देश के पॉपुलर दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दर्शकों को राजकुमार राव की एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है। ट्रेलर रिलीज के बाद ही फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। ऐसे में फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के सिर पर इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गए, जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 'श्रीकांत' ने अपना जलवा दिखा दिया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने फहले दिन कितनी कमाई कर ली है। 

'श्रीकांत' ने पहले दिन की इतनी कमाई

सैकल्निक की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार  'श्रीकांत' ने रात 10 बजे तक 1.30 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था। हालांकि देर रात इसके कलेक्शन को बदलकर 2.25 करोड़ रुपये किया गया।बता दें कि ये शुरुआती आंकड़े हैं सुबह तक इनमें फेरबदल देखने को मिल सकता है। करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी निर्देशक तुषार हीरानंदानी की फिल्म ‘श्रीकांत’ को दूसरे दिन विकेंड का फायदा मिल सकता है। वहीं इस हफ्ते श्रीकांत के अलावा कोई और बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में और बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है।

'श्रीकांत' की स्टार कास्ट

बता दें कि श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक 'श्रीकांत' में राजकुमार राव के साथ अदाकारा ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। ज्योतिका हाल ही में अजय देवगन की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर 'शैतान' में नजर आई थीं। इसके अलावा आलया एफ और शरद केलकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि परमार हीरानंदानी श्रीकांत के निर्माता हैं।

Latest Bollywood News