Sridevi की छोटी बेटी इस पॉपुलर सिंगर को कर रहीं डेट? सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली खबर
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की छोटी बहन और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक पॉपुलर सिंगर के साथ उनका नाम जुड़ रहा है। एक गाने की वजह से इस तरह की खबरें सामने आई हैं।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर जल्द ही फिल्मों में काम करती नजर आने वाली हैं। वो फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं, लेकिन फिल्म से ज्यादा वो किसी और बात को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल में ही उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है। खुशी के बॉयफ्रेंड को लेकर काफी बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि वो अपने डेब्यू से पहले किसी को डेट करने लगी हैं। सामने आ रही ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इस वजह से शुरू हुई चर्चा
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि खुशी कपूर, ब्राउन मुंडे सिंगर एपी ढिल्लों को इन दिनों डेट कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सिंगर एपी ढिल्लों का नया गाना सामने आया है, जिसके बाद से ही दोनों के डेटिंग रूमर्स सामने आए हैं। सामने आए इस गाने में एपी ढिल्लों ने खुशी कपूर का नाम लिया है। एपी ढिल्लों के नए गाने 'ट्रू स्टोरीज' के बोल हैं, 'जदों हसे तां लगे तू खुशी कपूर (जब भी तू हसंती है तो तू खुशी कपूर लगती है).' ये एक पंजाबी गाना है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
दोनों ने ही साधी चुप्पी
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फेमस फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और ब्राउन मुंडे सिंगर एपी ढिल्लों के बीच डेटिंग की अफवाहें कितनी सच हैं? इसकी पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता। फिलहाल एक्ट्रेस और सिंगर दोनों ने ही इस पर कोई बयान नहीं दिया है। दोनों ही ऐसी खबरों से बचते नजर आ रहे हैं। ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं, जिसपर भी दोनों की ओर से कोई भी अपडेट नहीं है।
इस फिल्म में नजर आएंगी खुशी
बता दें, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर, जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मल्टी स्टार किड्स की फिल्म 'द आर्चीज' में खुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्तय नंदा समेत कई और एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी साल 1964 की एक कहानी को दिखाएगी, जिसमें दोस्ती, प्यार, आजादी, जवानी और दिल टूटने के दौर को दिखाया गया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। वहीं अगर बात करें एपी ढिल्लों की तो उनके किसी नए गाने को लेकर कोई अपडेट अब तक सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor और Jr NTR की फिल्म 'देवरा' को लेकर आया बड़ा अपडेट, मेकर्स नहीं छोड़ रहे कोई कसर
लड़कियां थी जिस CID इंस्पेक्टर की दीवानी, बेंगलुरु की यूनिवर्सिटी में बन गया है प्रोफेसर!