श्रीलंका इन दिनों बड़े संकट से गुजर रहा है ऐसे में जैकलीन फर्नांडिस अपने देश को लेकर सपोर्ट में उतरी हैं। श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन अपने देश के हालातों को देखकर परेशान हैं और वहां के लोगों के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। इस नोट के साथ ही जैकलीन ने एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें श्रीलंका का झंडा थामे कई हाथ हैं।
जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक श्रीलंकाई होने के नाते यह देखकर बहुत दुख होता है कि मेरा देश और देशवासी इस हालत में हैं। मैनें दुनियाभर से कई बातें सुनीं। मैं कहना चाहती हूं कि कुछ भी देखने के बाद जल्दबाजी में अपना जजमेंट न दें। दुनिया और मेरे लोगों को किसी दूसरे के जजमेंट की नहीं बल्कि सहानुभूति और समर्थन की जरूरत है। उनकी ताकत और भलाई के लिए 2 मिनट का मौन उन्हें आपके ज्यादा और करीब लाएगा।
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह सब जल्द ही समाप्त हो जाएगा। इस त्रासदी का ऐसा उपाय निकले जिससे सभी को शांति मिले और लोगों का भला हो। मैं कामना करती हूं कि इस समस्या का सामना करने वालों को ताकत मिले।
बता दें, 1 अप्रैल को फिल्म ‘अटैक’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्म में जैकलीन जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रही हैं।
Latest Bollywood News