सोनू सूद ने एक बार साबित कर दिया कि वह जरूरतमंदों के लिए मसीहे से कम नहीं हैं। सोनू सूद ने चार हाथ और चार पैर वाली बिहार के नवादा जिले की चहुंमुखी का इलाज करवाया है। बीते दिनों चहुंमुखी का एक वीडियो वायरल हुआ था। किसी ने भी उस बच्ची के दुख में मदद नहीं की। सोनू सूद ने वायरल हुए वीडियो को देखकर चुंहमुखी का इलाज कराने का फैसला किया। सोनू सूद ने बच्ची के इलाज के लिए कड़ी मेहनत की और उसे सामान्य जीवन पाने में उसकी मदद की। डॉक्टरों की टीम 7 घंटे तक चहुंमुखी का ऑपरेशन किया और अतिरिक्त पैर और हाथ हटा लिए।
ढाई साल की चहुंमुखी का सूरत के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। अपने वादे के मुताबिक सोनू सूद ने चहुंमुखी का ऑपरेशन करा कर उसे नई जिंदगी देने में उसकी मदद की। चहुंमुखी जन्म के साथ 4 पैर और 4 हाथ वाली थी। उसके पेट से अतिरिक्त हाथ पैर निकले थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सोनू सूद ने बच्ची की मदद करने की ठानी। सोनू सूद की मदद से अब चहुंमुखी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ने-लिखने के साथ खेल भी सकेगी।
बिजी होने की वजह से सोनू सूद सर्जरी के बाद चहुंमुखी मिलने नहीं पहुंच सके लेकिन ठीक होने के बाद सोनू ने चहुंमुखी से मिलने का वादा किया। चहुंमुखी अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेगी और डॉक्टरों की एक टीम उस पर निगरानी रखेगी।
इसे भी पढ़ें-
Latest Bollywood News