सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इसके पहले शायद ही किसी ने 'दबंग' के छेदी सिंह को ऐसे फाइट करते हुए देखा होगा। पिछले लंबे समय से एक्टर अपनी अपकमिंग एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब, फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 'फतेह' का टीजर इतना बेहतरीन है कि बार-बार इसे देखने का मन करेगा। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है जो 2025 में सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है। वहीं 'फतेह' में सोनू को इंटेंस एक्शन करता देख आपको एक्टर में 'एनिमल' के रणविजय सिंह झलक देखने को मिलने वाली है।
'एनिमल' के रणविजय सिंह बने सोनू सूद
'फतेह' का टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लेकिन क्या अपने ध्यान दिया कि इसमें सोनू सूद के कुछ एक्शन सीन्स बिल्कुल फिल्म 'एनिमल' के एक्शन सीन जैसे थे। टीजर की शुरूआत ही खून खराबे से होती है। वहीं 0:31 से 0:48 तक और 0:55 से 1:10 तक होश उड़ा देने वाला एक्शन देखने को मिलता है, टीजर के अंत में आपको सोनू को देख 'एनिमल' के रणविजय सिंह याद आने वाले हैं। वैरायटी के अनुसार, हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'कोबरा काई' से फेमस हुए फाइट कोऑर्डिनेटर फेडेरिको बर्टे और 'कैप्टन मार्वल' के एक्शन निर्देशक और स्टंट कोऑर्डिनेटर ली व्हिटेकर भी हैं।
फतेह को लेकर सोनू ने बताई ये खास बात
सोनू सूद ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'पिछले कुछ सालों में दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए बहुत खास है और फतेह का टीजर आने पर मुझे इसी प्यार की उम्मीद है।' उन्होंने ये भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए क्यों खास है। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, न केवल इसलिए कि यह एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी कि यह उस खतरनाक खतरे के खिलाफ एक आवाज है, जिसे हममें से कई लोग कम आंकते हैं, साइबर की दुनिया का सच।'
सोनू सूद नई फिल्म BO पर मचाएगी धूम
सोनू सूद की हाई-ऑक्टेन एक्शन और दमदार कहानी वाली 'फतेह' में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आने वाले हैं और यह 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म एक एक्स स्पेशल ऑपरेशन ऑपरेटिव पर बेस्ड है जो एक लड़की की साइबर क्राइम सिंडिकेट की जांच में मदद करता है।
Latest Bollywood News