राजस्थान में हुए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री सहित राज्य के कई नेता-मंत्री शामिल हुए थे। लेकिन, बॉलीवुड सिंगर तब परेशान हो गए, जब इन नेता-मंत्रियों में से कई उनका शो बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्हें देखने के बाद कई अन्य प्रतिनिधियों ने भी यही किया। सोनू निगम ने इस घटना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुछ पॉलीटीशियन्स से नाराज हैं।
क्यों नाराज हैं सोनू निगम?
सोनू निगम ने जयपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने हाल ही में 'राइजिंग राजस्थान' शो किया, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सहित कई गणमान्य शामिल हुए और वह बीच में ही शो छोड़कर चले गए।
सोनू निगम ने जाहिर की नाराजगी
सोनू निगम इस वीडियो में कह रहे हैं- 'नमस्ते, अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं जयपुर में। अभी मैं इसे खत्म करके ही आ रहा हूं 'राइजिंग राजस्थान'। बहुत अच्छे लोग आए थे। बहुत बड़ा शो था। देश के कोने-कोने से लोग आए थे, राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए। सीएम साहब और राजस्थान के कई चर्चित लोग शामिल हुए थे। लेकिन, मैंने देखा की बीच शो से ही सीएम साहब और कई बड़े-बड़े लोग उठकर चले गए। और उनके जाते ही जो बड़े-बड़े डेलिगेट्स थे वो भी चले गए। तो मेरी अपील है देश के पॉलीटीशियन्स से कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे।'
राजनेताओं से की यह अपील
'मैंने कहीं और ऐसा नहीं देखा। मैंने नहीं देखा कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है और वहां का राष्ट्रपति बैठा है तो वो बीच में चला जाएगा। अगर उसे जाना होगा तो वो बता कर जाएगा। तो मेरा निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना है ना तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले ही चले जाइये। किसी आर्टिस्ट के शो को बीच में छोड़कर जाना, ये बड़ी नाकद्रदानी है, मां सरस्वती और कला का अपमान है। ये मैंने नोटिस नहीं किया, शो के बाद मुझे कुछ मैसेज आए, जिसमें मुझे कहा गया कि आपको ऐसे शोज नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर वह यूं उठकर जा रहे हैं तो यह कला का अपमान है। मुझे पता है कि आप सब व्यस्त हैं, बहुत काम हैं, तो आप पहले ही चले जाइये।'
Latest Bollywood News