Sonam Kapoor's Baby Shower: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को खूब एंजॉय भी कर रही हैं। सोनम अक्सर अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं जिसे फैंस काफी पंसद भी करते हैं।
एक्ट्रेस इस समय पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में हैं, जहां उन्होंने बेबी शॉवर की पार्टी आयोजित की। जिसमें उनकी बहन रिया कपूर समेत कई मेहमान शामिल हुए।
अब इस बेबी शॉवर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में शानदार खाने के साथ-साथ बेहतरीन गिफ्ट और ग्रीटिंग्स नजर आ रहे हैं।
Image Source : TWITTERInside Sonam Kapoor-Anand Ahuja's baby shower
इस खास दिन के लिए सोनम पिंक ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं और इसे उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रही हैं।
रिया कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पार्टी की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'इतनी सुंदर गोद भराई।' तस्वीर में आप देख सकते है कि गेस्ट के मेन्यू के बराबर में हाथ से पेंट किए गए टेबलक्लॉथ पर सोनम कपूर का नाम लिखा हुआ है।
इसके अलावा, दूसरी अन्य तस्वीरों में टेबल मिठाई, स्नैक्स और केक भरी हुई नजर आ रही है। पार्टी में आए मेहमानों को एक आइवरी बैग और एक्ट्रेस के नाम के अक्षर वाला नेकपीस भी दिया गया।
इस खास मौके पर कलाकार लियो कल्याण ने परफॉर्म भी किया। लियो ने गोद भराई की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने न केवल उनके लिए पोज दिए बल्कि पार्टी में मसकली और वुमन गाने भी गाए। पोस्ट को शेयर करते हुए लियो ने लिखा -'बॉलीवुड में एक स्पाइस गर्ल। मैंने अभी-अभी सोनम कपूर की गोद भराई में परफॉर्म किया है कि जीवन क्या है?'
Image Source : twitterInside Sonam Kapoor-Anand Ahuja's baby shower
Image Source : TWITTERInside Sonam Kapoor-Anand Ahuja's baby shower
बता दें कि सोनम और आनंद मई 2018 में शादी के बंधन में बंध गए। कपल ने इसी साल मार्च में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें -
Latest Bollywood News