Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Photo: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लव अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा और ज़ाहिर इक़बाल को अक्सर हैंगऑउट करते हुए स्पॉट किया जाता है। दोनों अक्सर दूसरे के इंस्टाग्राम तस्वीरो पर भी कमेंट करते हुए दिखते हैं। दोनों की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। अब हाल ही में एक्टर वरुण शर्मा ने अपने इंस्टग्राम पर सोनाक्षी और इक़बाल की तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में दोनों की नज़दीकियां साफ़ पता दिख रही हैं। देखते ही देखे ये तस्वीरें वायरल हो गयीं।
Image Source : instagramSonakshi And Zaheer Photo
वरुण ने खोली सोनाक्षी और इक़बाल की पोल
हाल ही में सोनाक्षी और जहीर को मुंबई के रेस्टोरेंट में डिनर डेट एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया गया। इस कपल के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा भी थे। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर की एक बेहद प्यारी फोटो भी साझा की। इस फोटो में सोनाक्षी सिन्हा सफेद रंग की बॉडीकॉन ड्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं जबकि जहीर स्टाइलिश शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स में दिखाई दिए। फोटो में दोनों एक्टर्स को स्माइल करते हुए देखा जा सकता है। फोटो शेयर करते हुए वरुण शर्मा ने लिखा, 'ओए होए इसे कहते हैं ब्लॉकबस्टर जोड़ी।' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी और जहीर जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे।
Image Source : instagramSonakshi And Zaheer Photo
वहीँ अगर हम वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की जल्द ही फिल्म 'डबल एक्सएल' में हुमा कुरैशी और जहीर इकबाल के साथ नज़र आएंगी। ये फिल्म इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है।
Latest Bollywood News