A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नागा चैतन्य के प्यार में डूबी दिखीं शोभिता धुलिपाला, शादी की 9 खूबसूरत तस्वीरें की शेयर

नागा चैतन्य के प्यार में डूबी दिखीं शोभिता धुलिपाला, शादी की 9 खूबसूरत तस्वीरें की शेयर

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने आखिरकार अपनी शादी की बेहद रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। इन तस्वीरों में नागा अपनी पत्नी शोभिता संग मस्ती और प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।

Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपनी शादी के बाद पहली बार साथ में कुछ तस्वीरें पोस्ट शेयर की है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनकी शादी की इन अनदेखे पलों ने लोगों का दिल जीत लिया है। एक फोटो में शोभिता प्यार से नागा चैतन्य का चेहरा पकड़े हुए हैं और यह कपल साउथ इंडियन ब्राइडल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहा है। शोभिता और नागा ने शादी के 5 दिन बाद अपनी शादी की 9 तस्वीरें शेयर करते हुए कुछ खास पलों की झलकियां दिखाई हैं। नागा और शोभिता 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग फोटोज शेयर कीं।

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला का रोमांटिक फोटोशूट

इन तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपल की फोटोज चर्चा में बनी हुई है। एक में शोभिता ने नागा चैतन्य का चेहरा बड़े प्यार से पकड़ा हुआ है। शादी में कपल ने साउथ इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था। शोभिता ने एक खूबसूरत व्हाइट और रेड कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनी हुई है, जबकि चैतन्य ने गोल्डन-व्हाइट कलर का कुर्ता और वेष्टी पहना हुआ है। एक दूसरी तस्वीर में वह वरमाला के दौरान मस्ती करते दिख रहे हैं।

शोभिता-नागा की शादी की खूबसूरत तस्वीरें

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम पर जो शादी की तस्वीरें पोस्ट की है। उसमें कपल उनकी शादी की रस्मों में खूब मस्ती और प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में शोभिता को नागा मंगलसूत्र पहनते दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में शोभिता व्हाइट कलर की सूती साड़ी पहने नजर आ रही है और उनपर फूलों की बारिश हो रही है। इसके अलावा कपल ने शादी की दूसरी रस्मों की झलक भी दिखाई है। आखिरी तस्वीर में शोभिता और चैतन्य एक साथ कुछ निहारते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है-'कान्ते वदनामि सुबगे त्वं सारदम शतम्, मैं मंगलम के लिए डंकिंग कर रहा हूं या अपनी जान की खातिर।' फैंस और मशहूर हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में कपल को बधाई दी है।

Latest Bollywood News