A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जर्नलिस्ट बनने की थी चाहत बन गईं ऐश्वर्या राय की बैकग्राउंड डांसर, किस्मत ने ली ऐसी करवट बन गईं 'सिंघम गर्ल'

जर्नलिस्ट बनने की थी चाहत बन गईं ऐश्वर्या राय की बैकग्राउंड डांसर, किस्मत ने ली ऐसी करवट बन गईं 'सिंघम गर्ल'

'सिंघम गर्ल' के नाम से मशहूक अजय देवगन की हीरोइन काजल अग्रवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं। फिर उनकी किस्मत ऐसी चलकी कि उन्हें खूब काम मिलने लगा।

Singham girl- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM काजल अग्रवाल और अजय देवगन।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों काजल अग्रवाल की गिनती की जाती है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी हैं। साउथ के अलावा उनकी अभिनय कला बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिली। काजल 'सिंघम', 'स्पेशल 26' और 'दो लफ्जों की कहानी' जैसी फिल्मों से चर्चा में आ गईं और लोग उनकी खूबसूरती की चर्चा करने लगे। अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से वो लोगों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहीं। काजल आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। 

बनना चाहती थीं जर्नलिस्ट

19 जून 1985 को मुंबई में काजल का जन्म हुआ। काजल ने सेंट एनी हाई स्कूल से पढ़ाई की। उसके बाद काजल ने केसी कॉलेज मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन मास मीडिया स्ट्रीम में पूरी की। काजल का सपना था कि वो एक कद्दावर जर्नलिस्ट बनें। काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बचपन से ही एक टीवी जर्नलिस्ट बनने की उनकी चाहत थी, लेकिन एक्ट्रेस की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। फिल्मों में आने से पहले काजल ने एमबीए करने की सोची, लेकिन कर न सकीं। उनका मन ग्लैमर वर्ड की ओर जाने लगा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। 

बैकग्राउंड डांसर से बनी सफल हीरोइन

फिल्म 'क्यूं हो गया ना' में बतौर बैकग्राउंड डांसर काजल अग्रवाल को देखा गया। विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय इस फिल्म में लीड एक्टर्स थे। फिल्म में काजल, ऐश्वर्या की बहन के छोटे से किरदार में भी नजर आईं। कुछ इस तरह ही काजल के करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद काजल ने साउथ सिनेमा का रुख किया। फिल्म ‘लक्ष्मी कलयाणम’ में कल्याण राम के अपोजिट तेलुगू सिनेमा जगत में काजल ने डेब्यू किया। काजल को पहली कमर्शियल सफलता तेलुगु मूवी ‘चंदामामा’ से मिली। इसके बाद एक्ट्रेस के हाथ साल 2009 में आई ‘मगाधीरा लगी और इसने उन्हें बतौर सफल अभिनेत्री स्थापित किया। इस फिल्म में उनके साथ रामचरण तेजा नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की। 

इन फिल्मों ने दिलाई बॉलीवुड में पहचान

इसके बाद ही एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई। फिर साल 2011 में उन्हें अजय देवगन की हीरोइन बनने का मौका मिला। 'सिंघम' में अजय देवगन और काजल की जोड़ी को पसंद किया गया। इसके बाद एक्ट्रेस 'स्पेशल 26' में नजर आईं। अक्षय कुमार की फिल्म में उनका किरदार अहम जरूर था, लेकिन काफी छोटा था। एक्ट्रेस के डायलॉग भी फिल्म में काफी कम थे। इस फिल्म में उनकी आंखों ने कमाल किया और लोगों को लगा कि वो बिना डायलॉग्स भी अपनी निगाहों से एक्सप्रेशन देती हैं। बता दें, आखिरी बार काजल अग्रवाल आखिरी बार फिल्म 'सत्यमभा' में नजर आईं।

Latest Bollywood News