A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हिंदी सिनेमा का सबसे समर्थ परिवार... बॉलीवुड में बेटियों-नातिनों का बोलबाला, दामाद है सुपरस्टार

हिंदी सिनेमा का सबसे समर्थ परिवार... बॉलीवुड में बेटियों-नातिनों का बोलबाला, दामाद है सुपरस्टार

भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले परिवारों की जब बात होती है तो कपूर खानदान का नाम लिया जाता है, हालांकि इस इंडस्ट्री में मुखर्जी और समर्थ परिवार का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज इस परिवार की तीसरी पीढ़ियां अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छाई हैं। चलिए आपको बताते हैं इस परिवार के बारे में।

Shobhna Samarth- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM शोभना समर्थ का परिवार इंडस्ट्री पर कर रहा है राज।

काजोल आज हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं और उनकी मां तनुजा भी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी हैं। लेकिन, क्या आप उनकी नानी शोभना समर्थ के बारे में जानते हैं। शोभना समर्थ अपने दौर की लीडिंग अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने अपने परिवार के लिए एक्टिंग इंडस्ट्री में दरवाजे खोले। आज शोभना समर्थ की बर्थ एनिवर्सरी है, इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के सबसे समर्थ यानी शोभना समर्थ के परिवार के बारे में बताते हैं, जिनकी आज चौथी पीढ़ी बॉलीवुड में अपने पैर जमाए हुए है और जल्दी ही चौथी पीढ़ी भी इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है।

शोभना समर्थ का जन्म

शोभना समर्थ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 17 सितंबर 1916 को मुंबई में हुआ था। उन्हें अभिनय विरासत में मिला था, क्योंकि उनकी मां रतन बाई भी एक चर्चित अदाकारा थीं। रतन बाई मराठी सिनेमा की चर्चित अदाकारा थीं और मां के नक्शे कदम पर चलते हुए शोभना समर्थ ने भी मराठी सिनेमा से ही अपना एक्टिंग डेब्यू किया, लेकिन फिर हिंदी सिनेमा का रुख कर लिया। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'निगाहें नफरत' थी जो 1935 में रिलीज हुई थी। उन्होंने अपने समय में कई लीक से हटकर फिल्में कीं और फिर अभिनय की विरासत अगली पीढ़ी को सौंप दी।

शोभना समर्थ का परिवार

शोभना समर्थ ने कुमार सेन समर्थ से शादी की, जिनसे उनकी तीन बेटियां हुईं, नूतन, तनुजा और चतुरा। नूतन और तनुजा ने जहां अभिनय जगत में कदम रखा तो वहीं चतुरा फिल्मी दुनिया से दूर रहीं। तनुजा की शादी शशधर मुखर्जी के बेटे और निर्देशक शोमू मुखर्जी से हुई, जिनसे उनकी दो बेटियां काजोल और तनीषा हुईं। आज काजोल फिल्मी दुनिया  का जाना-माना नाम हैं और उनके पति अजय देवगन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। दोनों के दो बच्चे नीसा और युग हैं। वहीं तनीषा की बात करें तो उन्हें फिल्मी दुनिया में वो सफलता नहीं मिल सकी, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी और वह अभी भी सिंगल हैं।

नूतन ने रजनीश बहल से शादी की

वहीं नूतन की बात करें तो उन्होंने रजनीश बहल से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा हुआ। दोनों ने अपने बेटे को मोहनीश नाम दिया, जो सालों से इंडस्ट्री में अपना पैर जमाए हुए हैं। मोहनीश ने एकता सोहिनी से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे प्रनूतन और कृष्णा बहल हैं। प्रनूतन भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं और इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं।

रानी मुखर्जी और काजोल हैं चचेरी बहनें

यही नहीं, रानी मुखर्जी का भी इस परिवार से गहरा नाता है। दरअसल, रानी मुखर्जी काजोल और तनीषा की चचेरी बहन हैं। शशधर मुखर्जी के बड़े भाई रविंद्र मोहन मुखर्जी थे। उनके बेटे राम मुखर्जी की शादी कृष्णा मुखर्जी से हुई, जिनके दो बच्चे रानी और राजा मुखर्जी हुए। रानी ने फिल्मी दुनिया में क्वीन बनकर राज किया और आदित्य चोपड़ा से शादी की, जिनसे उनकी बेटी अदिरा हैं।

Latest Bollywood News