A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Shivkumar Sharma's funeral: अमिताभ बच्चन-जया, जावेद अख्तर समेत ये सितारे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे| PICS

Shivkumar Sharma's funeral: अमिताभ बच्चन-जया, जावेद अख्तर समेत ये सितारे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे| PICS

शिव कुमार शर्मा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। आज अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर समेत कई बड़े सितारे पहुंचे।

Shivkumar Sharma's funeral- India TV Hindi Image Source : YOGEN SHAH Shivkumar Sharma's funeral

Shivkumar Sharma's funeral: संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया था, 11 मई को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उससे पहले अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन समेत कई सितारे शिवकुमार शर्मा के जुहू स्थित आवास पर पहुंचे। संतूर को विश्वभर में पहचान दिलाने वाले संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो हुआ था। शर्मा 84 वर्ष के थे। वह भारत के जानेमाने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था। 11 मई यानी बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए पंडित शिवकुमार शर्मा का पार्थिव शरीर रखा गया। अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रूप कुमार राठौड़, ललित पंडित और हरिहरन पहुंचे।

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

Image Source : yogen shahShivkumar Sharma's funeral

शर्मा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, “पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारे सांस्कृतिक जगत की क्षति हुई है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर संतूर को लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करता रहेगा। उनके साथ हुई बातचीत मुझे याद है। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”  

पंडित शिवकुमार शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को जुहू हवाई अड्डे के पास विले पार्ले हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा। पंडित शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया ने अमिताभ और जया की फिल्म सिलसिला को संगीत दिया।

इसे भी पढ़ें-

Anupama: अनुपमा-अनुज की शादी से पहले घर में होने वाली है एक मौत! क्या टल जाएगा विवाह

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Reunion: हिना खान ने अपनी पीढ़ी के एक्टर्स से की मुलाकात, किसे-किसे पहचाना?

रूपाली गांगुली की मेहंदी से भड़के फैंस, लेटेस्ट एपिसोड के बाद ट्रेंड करने लगा STOP RUINING ANUPAMA

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin और Anupamaa में आने वाले हैं जबरदस्त ट्विस्ट

Latest Bollywood News