A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शर्मिला टैगोर की 'टाइगर पटौदी' से कैसे हुई मुलाकात, देखते ही आ गए थे पसंद, इस शर्त पर हुई शादी

शर्मिला टैगोर की 'टाइगर पटौदी' से कैसे हुई मुलाकात, देखते ही आ गए थे पसंद, इस शर्त पर हुई शादी

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी को भला कौन नहीं जानता है। अपने दौर की सबसे खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस ने लीजेंड भारतीय क्रिकेट मंसूर संग शादी करने से पहले कुछ शर्त रखी थी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ये शर्त उनके निकाहनामा का हिस्सा था।

Sharmila tagore mansoor ali khan- India TV Hindi Image Source : FB शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी

आज महान भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का जन्मदिन है, जिन्हें प्यार से 'टाइगर पटौदी' कहा जाता है। उन्हें पटौदी के नवाब की उपाधि भी दी गई थी। क्रिकेटर को अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ उनकी शादी और लव स्टोरी के लिए भी जाना जाता है जो आज भी लोगों के बीच चर्चा में है। सालों एक-दूसरे को डेट करने के बाद शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी ने 27 दिसंबर, 1968 को रचाई थी। शर्मिला ने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम आयशा रख लिया। दिग्गज क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला संग अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।

मंसूर अली खान पटौदी ने इस शर्त पर की शादी

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। शर्मिला ने क्रिकेटर टाइगर पटौदी से लव मैरिज की थी, लेकिन इसके बावजूद उनके निकाहनामे में एक अनोखी शर्त भी रखी गई थी। कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था,'मुझे नहीं लगता मैं क्रिकेट पर कुछ भी बात करने के लिए क्वालिफाइड हूं। यह मेरे निकाहनामे का हिस्सा था कि आप कभी भी क्रिकेट को लेकर चर्चा नहीं करेंगी। वहीं मंसूर फिल्मों के बारे में बात नहीं करेंगे।' शर्मिला और टाइगर को एक-दूसरे की फील्ड के बारे में ज्यादा नहीं पता था। इसलिए वह इस पर कभी कोई बात नहीं करना चाहते थे। इसी शर्त पर दोनों ने शादी की।

शर्मिला टैगोर-टाइगर पटौदी की मुलाकात

मंसूर अली खान पटौदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए शर्मिला ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में बताया, 'मैं उनसे एक क्रिकेट पार्टी में मिली थी और वह इंग्लैंड से वापस आए थे... यह पहली बार था जब हम मिले थे। मैं काम के लिए नैनीताल जा रही थी और जब उन्होंने अपना दोहरा शतक बनाया तो मैं दिल्ली में थी, इसलिए हमने कोलकाता में टेलीफोन नंबर एक्सचेंज किए थे इसलिए मैंने उनके घर पर फोन किया और एक मैसेज दिया, जिसमें लिखा था, 'बहुत बढ़िया बधाई।' शर्मिला ने आगे बताया कि जब दोनों पहली बार कॉफी पर मिले तो बातचीत के दौरान उन्हें मंसूर अली खान पटौदी उन्हें बहुत पसंद आए। सगाई के दो साल बाद, मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला ने फैसला किया कि शादी करने का यह सही समय है और शादी की।

Latest Bollywood News