'महाराज' में 14 साल बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन देने के बाद बेचैन हो गई थीं शालिनी पांडे, शूट खत्म करते ही...
आमिर खान के बेटे जुनैद खान, जयदीप अहलावत, शारवरी वाघ और शालिनी पांडे स्टारर 'महाराज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म में किशोरी की भूमिका में नजर आईं शालिनी पांडे ने फिल्म के रेप वाले सीन को लेकर खुलकर बात की है।
नेटफ्लिक्स की 'महाराज' के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और साथ ही एक एक्टर के तौर पर जुनैद भी पास हो चुके हैं। लेकिन, फिल्म में जिस अभिनेता की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थे जयदीप अहलावत, जिन्होंने फिल्म में यदुनाछ महाराज की भूमिका निभाई है। फिल्म में इन दो कलाकारों के अलावा शालिनी पांडे और शरवरी वाघ जैसी अभिनेत्रियां भी हैं। शालिनी पांडे फिल्म में जुनैद की मंगेतर 'किशोरी' की भूमिका निभाई है, जो 'चरण सेवा' के बाद अपनी जान दे देती है और मंगेतर और उसके जैसी जाने ही कितनी लड़कियों को इंसाफ दिलाने के लिए करसनदास (जुनैद खान) शब्दों की जंग छेड़ देता है।
दर्शकों को पसंद आई 'महाराज'
शालिनी पांडे फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म महाराज की सफलता का आनंद उठा रही हैं। इस फिल्म में शालिनी ने अपने से 14 साल बड़े अभिनेता जयदीप अहलात के साथ एक इंटीमेट सीन भी दिया है। अभिनेत्री ने अपने करियर में पहली बार इंटीमेट सीन दिया है, जिस पर उन्होंनें हाल ही में बात की और बताया कि इस रेप सीन को करने के बाद उनकी हालत क्या थी और उन्होंने सीन शूट करने के बाद क्या किया।
रेप सीन की शूटिंग के बाद बेचैन हो उठी थीं शालिनी पांडे
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में शालिनी पांडे ने इस पर बात की और बताया कि 'चरण सेवा' नाम की रस्म वाले सीन को करने के बाद वह बुरी तरह बेचैन हो उठी थीं और शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी टीम से कह दिया था कि वह कुछ देर अकेली रहना चाहती हैं। फिल्म में दिखाया जाता है कि महाराज ने महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भ्रम फैलाया है और लोग भी इसे अपना लेते हैं कि उनके द्वारा युवतियों का रेप किया जाना ठीक है, जिसके चलते समाज के लोग भी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।
'महाराज' में रेप सीन पर शालिनी पांडे
इस सीन के बारे में बात करते हुए शालिनी पांडे ने कहा- 'जब मैंने वास्तव में महाराज के साथ वह सीन शूट किया, 'चरण सेवा' वाला सीन... जब मैंने इसे नहीं किया था, मुझे एहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर क्या प्रभाव पड़ेगा। लेकिन जैसे ही मैंने वो सीन शूट किया मैं बेचैन हो गई। मैं अचानक मैं बाहर गई और मैंने अपनी मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं थोड़ी देर के लिए बंद कमरे में नहीं रहना चाहती, मुझे समय चाहिए, मुझे कुछ ताजी हवा चाहिए, मैं थोड़ी चिंतित हो रही हूं।'
अपने रोल को लेकर क्या बोलीं शालिनी पांडे?
शालिनी ने आगे बताया कि फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और जयदीप, जिनके साथ उन्होंने इस सीन को शूट किया था, उन्हें समझ आ गया था कि वह कैसा महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में आगे कहा, “मैं फिल्म में किशोरी के किरदार में हूं जो बहुत ही भोली-भाली प्यारी है... शुरुआत में, जब मैंने इसे पढ़ा, तो मुझे लगा कि यह तो बेवकूफ है, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि वह बेवकूफ नहीं है। कोई बेहतर जानता है। उसे इतना अधिक संस्कारित कर दिया गया था कि महाराज पर इतना विश्वास करने लगी थी कि वह जो कुछ भी कर रहा था उस पर आंख बंद करके विश्वास किए जा रही थी।'