A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख खान के ये किरदार निकले लॉटरी का टिकट, सिग्नेचर पोज से मचा देते हैं बॉक्स ऑफिस पर तहलका

शाहरुख खान के ये किरदार निकले लॉटरी का टिकट, सिग्नेचर पोज से मचा देते हैं बॉक्स ऑफिस पर तहलका

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान आज 59 साल के हो गए हैं। अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके किंग खान अपने हर किरदार से ऑडियन्स पर अलग ही छाप छोड़ जाते हैं। यहीं वजह है कि उनकी कई मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करती है।

Shah Rukh Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान

बॉक्स ऑफिस के बादशाह, रोमांस के किंग और किंग खान के नाम से लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान को सेलफमेड स्टार कहा जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत से अपने नाम का परचम लहरा चुके शाहरुख आज जिस मुकाम पर है। वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। एक्टर के भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं जो उनकी एक्टिंग से लेकर लुक तक के दीवाने हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान के आइकॉनिक किरदार भी उनकी फिल्म के लिए काफी लकी साबित हुए जो आज भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाए है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा दिखाया था।

शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

शाहरुख खान ने पिछले तीन दशकों में कई सुपरहिट फिल्में दी और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई भी की, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये के क्लब का रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया और दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

पठान (2023)
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम थे। फिल्म पठान ने सात हफ्तों में 378 करोड़ रुपये भारत में कमाए और दुनिया भर में 617 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

जवान (2023)

शाहरुख खान की फिल्‍म 'जवान' ने बॉक्‍स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाए। एटली के डायरेक्‍टशन में बनी इस फिल्‍म ने हिंदी में कमाई का नया बेंचमार्क सेट किया है। 'जवान' 25 दिनों में आंधी की रफ्तार से 600 करोड़ रुपये थे।

डंकी (2023)
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 200 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं तो वहीं वर्ल्डवाइड भी 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की है और दो हफ्ते में ही 500 करोड़ के क्लब का शामिल हो गई। 

चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
रोहित शेट्टी की इस सुपरहिट फिल्म में शाहरुख खान का फनी किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। फिल्म ने भारत में 227 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 423 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थी। 

डॉन 2 (2011)
निर्देशक फरहान अख्तर की इस एक्शन ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा लीड में थे। फिल्म ने भारत के ऑक्स ऑफिस पर 107 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्‍डवाइड 280 करोड़ रुपये कमाए थे।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म DDLJ कैसे भूल सकते हैं। 1995 में आई फिल्म में राज और सिमरन के किरदार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइल्ड 102.50 करोड़ रुपये कमाए थे।

कुछ कुछ होता है (1998)
10 करोड़ रुपये के मामूली बजट पर बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी थी, जिसने दुनिया भर में 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

कभी खुशी कभी गम (2001)
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई करण जौहर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड दर्ज किए थे. फिल्म ने 136 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की थी।

Latest Bollywood News