अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' (I Want To Talk) इसी हफ्ते रिलीज हुई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ पिट गई। वहीं बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 21 साल पुरानी फिल्म ने भी कलेक्शन के मामले में इसे पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'कल हो न हो' ने बॉक्स ऑफिस पर अभिषेक बच्चन की फिल्म को पीछे छोड़ते हुए री-रिलीज के बाद भी इस हफ्ते 2.20 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने 1.95 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई है। वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो न हो' ने 14 दिन में 4.15 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया है। ये फिल्म 21 साल पहले रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी। निखिल आडवाणी डायरेक्टोरल ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी।
रेस में पीछे छूटी अभिषेक बच्चन की फिल्म
वहीं बॉक्स ऑफिस पर रेस में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' बहुत पीछे छूट गई है। इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों की निराशाजनक ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई 55 लाख रुपयों तक पहुंच गई थी। फिल्म ने पूरे 8 दिनों में महज 1.95 करोड़ रुपयों का कलेक्शन ही कर पाया है। (ये आंकड़े सेकनिल्क बेवसाइट से लिए गए हैं।) बता दें कि इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है। साथ ही अभिषेक बच्चन की भी जमकर तारीफ की गई है। हालांकि इसके बाद भी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई है। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।
'कल हो न हो' का 14 साल बाद भी दिखा जलवा
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कल हो न हो' 27 नवंबर 2003 में रिलीज की गई थी। 21 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। 28 करोड़ रुपयों के बजट से बनी ये फिल्म 86 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करने में सफल रही थी। अब इस फिल्म को 21 साल बाद फिस से सिनेमाघरों में रिलीज किया था। री-रिलीज के बाद भी इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है।
Latest Bollywood News