57 की उम्र में दिखना चाहते हैं Shah Rukh Khan की तरह हॉट? जानिए क्या है एक्टर का सीक्रेट
अपने जन्मदिन के बाद किंग खान ने अपने फैंस से बात करने के लिए #AskSerk सेशन किया। जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह कैसे 57 साल की उम्र में दिखते हैं इतने Hot..
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शनिवार को अपने फैंस से बात करने के लिए ट्विटर पर #AskSerk सेशन रखा। इस सेशन में SRK फैंस सीधे अपने स्टार से बात की और वह सब पूछा जो उनके दिल में था, इतना ही नहीं शाहरुख खान ने भी लोगों के हर सवाल का जवाब दिया। साथ ही अपने मजेदार अंदाज में लोगों का दिल भी छू लिया। इन सवालों में एक सवाल पर सबकी नजर गई, जिसमें एक फैन ने पूछा था कि वह 57 की उम्र में भी इतने हॉट कैसे हैं? जानिए शाहरुख ने क्या जवाब दिया...
जानिए शाहरुख का सीक्रेट
शाहरुख ने हाल ही में 2 नवंबर 2022 को अपने 57वे जन्मदिन के मौके पर अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) का टीजर रिलीज किया। जिसमें उनकी फिटनेस देख हर कोई दंग रह गया। इसलिए इस सेशन में एक फैन ने पूछा कि 57 साल की उम्र में भी आपकी फिट बॉडी का क्या राज है? तो इसका हंसकर, मजाक में शाहरुख ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है पेरी पेरी सॉस और चिकन’।
मन्नत के बाद फैंस को देख कैसा लगा?
इसके अलावा एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, 'आपके जन्मदिन के मौके पर लोगों की इतनी भीड़ को अपने घर मन्नत से देखने के बाद आपका कैसा रिएक्शन था?' जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'कोविड के बाद करीब दो साल बाद इतने सारे लोगों को देखना काफी अच्छा था।'
कोरोना ने शाहरुख को ये सिखाया
इस सेशन में एक और सवाल काफी लोगों की नजरों में छाया। इसमें एक यूजर ने पूछा कि कोरोना महामारी के बाद आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है? जिसपर शाहरुख ने जवाब दिया कि अब उनकी हर चीज में जल्दबाजी करने की चाहत खत्म हो गई है।
Elon Musk ने हिंदी में ट्वीट करके लिखा 'लॉलीपॉप लागेलू'! भोजपुर स्टार पवन सिंह भी खा गए गच्चा
'पठान' से होगी दमदार वापसी
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार पड़े पर्दे पर साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में बतौर हीरो नजर आए थे। इस बीच उन्होंने कुछ फिल्मों में केमियो किया लेकन अब 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से वापसी करेंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।