Jawan से नयनतारा का दमदार लुक हुआ रिलीज, शाहरुख खान ने शेयर किया पोस्ट
Jawan: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' से नयनतारा का लुक रिलीज हुआ है। इस पोस्टर को किंग खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आप नयनतारा को दमदार लुक में देख सकते हैं।
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर 'जवान' 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। शाहरुख खान की फिल्म का कुछ समय पहले ही धमाकेदार प्रीव्यू रिलीज हुआ था। इस प्रीव्यू को लोगों से अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं। किंग खान की फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू ने सोशल मीडिया पर अभी तक धूम मचाई हुई है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने एक नई अपडेट फैंस के साथ शेयर की है, जिसने सभी की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। किंग खान और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटमेंट में हैं। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का लुक भी रिवील किया है। इस फिल्म में नयनतारा पुलिस का किरदार निभाती दिखाई देंगी।
नयनतारा का दमदार लुक
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट से नयनतारा के लुक का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। नयनतारा हाथ में गन लिए फुल एक्शन करते दिखाई दे रही हैं। नयनतारा का नया पोस्टर शेयर करते हुए किंग खान ने एक्ट्रेस की तारीफ के पुल बांधे हैं। पोस्टर के साथ शाहरुख खान ने लिखा है, 'ये तूफान से पहले आने वाली हलचल है! नयनतारा'। इस पोस्टर में नयनतारा हाथों में बंदूक और काला चश्मा लगाए नजर आ रही हैं।
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' में नयनतारा और शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान को राजकुमार हिरानी की 'डंकी' फिल्म में देखा जाएगा।लोग किंग खान की दोनों फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस दिन होगी रिलीज
'जवान' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रेजेंट कर रहा है, जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें-
Merry Christmas इस दिन होगी रिलीज, Katrina kaif और Vijay Sethupathi की फिल्म का पोस्टर आउट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु के बीच अबीर को लेकर होगी जंग, रिश्तों का होगा मोल भाव