Shah Rukh Khan हुए कोविड पॉजिटिव, बॉलिवुड पर फिर मंडराया कोरोना का साया
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) COVID पॉजिटिव पाए गए हैं।
एक बार फिर से महाराष्ट्र में कोरोना अपने पैर पसारा रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर के बाद अब शाहरुख खान इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी कोविड से उबरे हैं।
इससे पहले आज (6 मई) को खबर आई थी कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि यही कारण है कि एक्ट्रेस अबू धाबी में पति विक्की कौशल के साथ नहीं गईं।
कार्तिक और आदित्य रॉय कपूर भी पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम एक फनी कैप्शन के अपने फैंस को बताया था कि वो कोविड के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा- 'सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया।'
दूसरी ओर अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में किंग खान ने फिल्मों में अपनी वापसी की घोषणा की हैं। जहां उनकी फिल्में 'पठान', 'डुंकी' और 'जवान' आ रही हैं।
कैटरीना कैफ भी कोरोना से संक्रमित
कैटरीना कैफ भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है। शाहरुख के वायरस से संक्रमित होने की खबर कार्तिक आर्यन, कैटरीना, आदित्य रॉय कपूर जैसे हिंदी फिल्म अभिनेताओं के पॉजिटिव होने के बाद आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना अबू धाबी में आईफा 2022 इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह कोविड से उबर रही हैं।
ये भी पढ़ें -
Jawan First Poster Out: शाहरुख खान ने रिलीज किया फिल्म 'जवान' का पहला पोस्टर
कार्तिक आर्यन हुए कोविड पॉजिटिव, IIFA 2022 में होने वाले थे शामिल
Kartik Aaryan के बाद अब Aditya Roy Kapur भी आए कोरोना की चपेट में, एक्टर ने खुद को किया क्वारंटीन