बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और डिजाइनर गौरी खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ये मामले प्रॉपर्टी से जुड़ा है। गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। खबरों के अनुसार मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी, उसने आरोप लगाया गया था कि जिस कंपनी की गौरी ब्रांड एंबेसडर थीं।
Anupamaa: माया ने रखा अनुज के लिए व्रत, काव्या करेगी मायाजाल का भंडाफोड़
शिकायतकर्ता ने बताया इस घर की कीमत करोड़ों में थी और वह इसके लिए अब तक 86 लाख दे चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक घर नहीं मिल पाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया। गौरी के अलावा, तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार तुलस्यानी और इसके निदेशक महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था।
Shubman Gill को रन लेते समय लगी चोट, सारा ने शेयर किया अपना वीडियो फैंस ने कर दिया ऐसा कमेंट
हाल ही में, गौरी खान ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के मुंबई में नव-पुनर्निर्मित घर का दौरा किया क्योंकि गौरी ने घर के इंटीरियर डिजाइन किया था। गौरी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के साथ पहुंचीं थी। इस दौरान आर्यन खान काले रंग की टी-शर्ट और डेनिम ट्राउज़र के साथ कैज़ुअल लुक में नज़र आए थे। वहीं गौरी खान सिंपल वाइट टॉप और ट्राउजर में काफी खूबसूरत लग रही थीं। गौरी खान ‘गौरी खान डिजाइन्स’ नाम की कंपनी चलाती हैं। जो इंटीरियर डिजाइन में काम करती है। उनका अपना ब्रांड है जो आलीशान घरों के लिए फर्नीचर प्रोवाइड करता है।
Latest Bollywood News