शाहरुख खान से फैन ने पूछा सबसे अच्छी फिल्म का नाम, मिला ऐसा जवाब कि लोग लगा रहे ठहाके
शाहरुख खान से #AskSRK में उनके एक फैन ने हाल ही में देखी गई सबसे अच्छी फिल्म का नाम पूछा है। जिसके जवाब में सुपरस्टार ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।
नई दिल्ली: शाहरुख खान इस समय फिल्म 'जवान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म में लोगों को उनके दोहरे किरदार काफी पसंद आए हैं। यह फिल्म साउथ के सुपरहिट निर्देशक एटली के साथ SRK का पहला प्रोजेक्ट है। फिल्म में नयनतारा के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शुक्रवार को उन्होंने एक एक्स (ट्विटर) पर #AskSRK होस्ट किया, जिसमें उन्होंने फैंस के मजेदार सवालों के जवाब दिए। इसी बीच हाल ही में देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया।
SRK ने हाल ही में देखी ये बेस्ट फिल्म
एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल किया, "आपने हाल ही में सबसे अच्छी फिल्म कौन सी देखी है? @iamsrk #AskSRK #Jawan।" इस सवाल पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, "सभी कहेंगे कि मैं घमंडी हूं इसलिए यह केवल एक मजाक है..."अब अपने मुंह से अपनी तारीफ क्या करूं" वैसे शान फिल्म का डायलॉग है। #जवान।"
फिल्म पर अबराम ने कैसा दिया रिएक्शन
एक फैन जानना चाहता था कि 'जवान' देखने के बाद शाहरुख के बेटे अबराम ने कैसा रिएक्शन दिया है। फैन ने पूछा, "अबराम ने जवान देख के क्या कहा #AskSRK @iamsrk।" इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, "बाप-बाप होता है..!! नहीं, नहीं, मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूं। उन्हें विलेन के तगड़े से बड़े आदमी साथ फाइट पसंद थी... उन्हें क्लाइमेक्स में यह पसंद आया। #जवान।"
जल्द कमाने वाली है 1000 करोड़
शाहरुख खान की 'जवान' वर्ल्डवाइड जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म ने अब तक 900 से ज्यादा करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा अहम भूमिका निभाती नजर आईं हैं।
RARKPK OTT Release: आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की फिल्म ओटीटी पर हुई रिलीज, करण जौहर ने शेयर की अपडेट