A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई से शाहरुख खान का नहीं है कोई नाता, किंग खान की टीम ने बताया सच

8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई से शाहरुख खान का नहीं है कोई नाता, किंग खान की टीम ने बताया सच

कतर से भारत के 8 नेवी अफसरों के वापस लौटने पर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इस रिहाई में बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान का हाथ है। इस बीच शाहरुख खान की टीम ने इस मामले की सच्चाई बताई है।

shah rukh khan denies subramanian swamy claim srk helped naval officer- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान

8 पूर्व नौसैनिकों को भारत सरकार ने कतर के जेल से रिहा करवा दिया है, जिनमें से 7 ऑफिसर भारत वापस आ चुके हैं। इस मामले में बॉलीवुड के किंग खान के नाम से पॉपुलर शाहरुख खान का नाम भी कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। इस बीच मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा कि अफसरों के भारत वापस लौटने में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है। इसके बाद शाहरुख खान की टीम ने इस मामले की सच्चाई बताई है। बीते साल दिसंबर में कतर की कोर्ट ने अल दाहरा ग्लोबल केस में इन अफसरों को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद में ये सजा उम्रकैद में बदल गई।

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा

अफसरों के वापस लौटने पर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि 'इस रिहाई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है।' अब इन अफवाहों पर अब शाहरुख खान की टीम ने करार जवाब दिया है। कतर की जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की रिहाई में शाहरुख खान का हाथ है। ऐसा दावा करने वालों का अब किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ऑफिशियल स्टेटमेंट में शाहरुख खान की टीम ने इस खबर को गलत बताया है। सरकारी अधिकारियों ने भी इस मामले में शाहरुख खान की भागीदारी से मना किया हैं। 

यहां देखें पोस्ट-

किंग खान की टीम का करारा जवाब

शाहरुख खान की टीम ने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'कतर से नेवी अफसरों के रिहा होने में शाहरुख खान का हाथ नहीं है। हम साफ-साफ बता रहे हैं कि इस मामले में एक्टर का कोई हाथ नहीं है... ये रिहाई सिर्फ भारतीय सरकार की वजह से हुई है। इससे मिस्टर खान का कोई वास्ता नहीं है।'

मामला क्या है?

कतर की कोर्ट ने जासूसी के मामले में कैप्टन नवतेज गिल, सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, अमित नागपाल, एसके गुप्ता, बीके वर्मा, सुगुनाकर पकाला और नाविक रागेश को सजा सुनाई गई थी। कतर की कोर्ट ने 28 दिसंबर को मृत्युदंड को कम कर पूर्व नौसैन्य कर्मियों को अलग-अलग अवधि के लिए जेल की सजा दी थी। फिर सभी को रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:

Ormax TRP में 'अनुपमा' ने 'गुम है किसी के प्यार में' को पछाड़ा, 'श्रीमद रामायण' के दीवाने हुए दर्शक

आमिर खान के बेटे जुनैद संग दिखीं साई पल्लवी, कड़कड़ाती ठंड में शूटिंग करते आए नजर

इस दिन सारा अली खान की 'ऐ वतन मेरे वतन' होगी रिलीज, जानें कब और कहां देखें

Latest Bollywood News