A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शबाना आजमी कोरोना वायरस को मात देकर शूटिंग के सेट पर वापस लौटीं, फैंस के बीच शेयर की तस्वीर

शबाना आजमी कोरोना वायरस को मात देकर शूटिंग के सेट पर वापस लौटीं, फैंस के बीच शेयर की तस्वीर

शबाना आज़मी करण जौहर निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं।

azmishabana18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/AZMISHABANA18 shabana azmi

Highlights

  • शबाना आजमी 1 फरवरी को कोरोना संक्रमित हो गई थीं
  • अभिनेत्री ने कोरोना निगेटिव होने की खबर को फैंस के बीच साझा किया है
  • कोरोना निगेटिव होने के बाद अभिनेत्री सेट पर वापस लौटी हैं

अनुभवी स्टार शबाना आज़मी रविवार को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद काम पर वापस लौट आई हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, अभिनेता ने खुद की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "कोविड से मुक्त और सेट पर वापस - जहां मैं सबसे ज्यादा खुश हूं..."

1 फरवरी को, 'फायर' अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और चाहने वालों को बताया कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “आज कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मैंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है और उन सभी से अनुरोध किया है जो मेरे साथ निकट संपर्क में थे कृपया अपनी जांच करवा लें।”


 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शबाना आज़मी करण जौहर निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं।

Latest Bollywood News