Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडSatyaprem ki Katha: बॉक्स ऑफिस में धूम मचाएंगी कार्तिक-कियारा की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी 'सत्यप्रेम की कथा'
Satyaprem ki Katha: बॉक्स ऑफिस में धूम मचाएंगी कार्तिक-कियारा की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी 'सत्यप्रेम की कथा'
'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दूसरी बार एक साथ स्क्रीन्स पर नजर आएंगे। बता दें, कियारा और कार्तिक आज इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं।
Published : Aug 26, 2022 13:40 IST, Updated : Aug 26, 2022, 13:40:43 IST
Satyaprem ki Katha: समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर नमः पिक्चर्स के सहयोग से साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म - 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को रिलीज होगी। ये फिल्म अपनी शूटिंग की शुरुआत से ही लगतार सुर्खियां बटोर रही है।
'सत्यप्रेम की कथा' एक अपकमिंग म्यूजिकल लव स्टोरी है जो घोषणा के समय से ही चर्चा का सबसे हॉट टॉपिक बन गई है। इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दूसरी बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन्स पर नजर आएंगे। बता दें, कियारा और कार्तिक आज इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं जिन्हें स्क्रीन्स पर साथ देखने फैन्स के लिए किसी ट्रीट जैसा ही है।
सत्य प्रेम की कथा भी एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने अपनी-अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।