A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हंसी का फुल डोज देने वाला ये एक्टर जब हुआ करोड़ों का कर्जदार, बेटे के स्कूल के सामने बेची सब्जी, कमबैक के लिए मुंडवाया सिर

हंसी का फुल डोज देने वाला ये एक्टर जब हुआ करोड़ों का कर्जदार, बेटे के स्कूल के सामने बेची सब्जी, कमबैक के लिए मुंडवाया सिर

फिल्मों और टीवी के पर्दे पर ये एक्टर हिट रहा। लोगों को हंसाकर घर-घर में मशहूर हुआ। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाना जाने वाला ये एक्टर अचान ही ग्लैमर की दुनिया छोड़ दिया और सब्जी बेचने लगा।

Rajesh kumar and son- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM राजेश कुमार और उनका बेटा।

'साराभाई वर्सेस साराभाई' टीवी शो को कौन भूल सकता है। लोगों ने इस शो के हर किरदार को अपने परिवार का सदस्य ही मान लिया था, फिर वो मोनिशा हो या फिर रोसेश साराभाई। इस शो का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। इस शो में रोसेश साराभाई की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले राजेश कुमार ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। उन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाए, हर किरदार में उनकी अलग छवि देखने को मिली। कॉमेडी, सीरियस और थ्रिल से बरे किरदार में भी वो सटीक बैठे। एक्टर सफल करियर के बाद भी फिल्मों से अचानक ही गायब हुए। एक्टिंग छोड़ उन्होंने किसानी को पेशे के तौर पर चुना, लेकिन सफल नहीं हुए और हाल बदतर हुए। अब वो फिल्मों में वापसी कर चुके हैं और एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हाल में ही उन्होंने अपनी लाइफ में आई मुश्किलों के बारे में बात की है। 

जब राजेश हुए कर्जदार 

राजेश कुमार ने किसान बनने का फैसला किया तो उन्हें कठिन समय से गुजरना पड़ा। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कई दोस्तों से मदद मांगने की कोशिश की, कुछ ने क्लाइंट के तौर पर उनकी मदद की, लेकिन अन्य ने कोई जवाब नहीं दिया और उनकी कॉल को अनदेखा कर दिया। सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'किसान बनने के बाद मुझ पर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज था। मेरे दोस्तों और परिवार ने इस सफर में पूरा साल लगाया, जो मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था। मैं उन लोगों के प्रति जवाबदेह था, जिन्होंने मुझे पैसे उधार दिए थे, जिसमें मेरा परिवार, किसान और मेरी पत्नी शामिल थे।'

शर्क टैंक में रिजेक्शन लेकिन फिल्म के लिए बुलावा

राजेश ने यह भी बताया कि उनका स्टार्टअप असफल रहा, इसलिए उन्हें पैसे कमाने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ीं। उन्हें अपने बेटे के स्कूल के बाहर सब्जी की दुकान लगाना याद है, जहां उनका बेटा अपने शिक्षकों से सब्जियां खरीदने के लिए कहता था। इसके बाद अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के लिए प्रयास किया था, लेकिन उन्हें वहां भी सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा, 'मैंने शार्क टैंक इंडिया के लिए आवेदन किया था। मैंने तीन में से दो राउंड पास कर लिए थे। अपने वीडियो भी सबमिट करने थे, इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे कोई फायदा मिले, क्योंकि मैं एक जाना-माना चेहरा हूं। यहां एक अभिनेता है, जो एक सामाजिक उद्यमी है और कृषि के बारे में बात कर रहा है। मेरी प्रस्तुति कोलकाता में थी और यह एक दिन में ही पूरी हो गई। मेरे पिता ने टिकटों के पैसे चुकाए।'

पैसों के लिए मुंडवाया सिर

राजेश ने बताया कि शार्क टैंक के लिए रवाना होने से ठीक पहले उन्हें 'हड्डी' की टीम से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया था कि निर्देशक और कास्टिंग टीम उनसे मिलना चाहती है। उस समय वह नर्वस और कम आत्मविश्वास महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'शार्क टैंक इंडिया के लिए रवाना होने से ठीक पहले मुझे हड्डी से एक कॉल आया और वे मुझसे मिलना चाहते थे। मेरा आत्मविश्वास इतना डगमगा गया था कि जब मैं कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गया तो उन्होंने मुझे बताया कि डायरेक्टर मुझसे मिलेंगे। मुझे लगा कि वह मेरा ऑडिशन लेंगे, फिर उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन वाले पैसे पर चर्चा करेंगे, मैंने सोचा ठीक है उसके बाद मेरा ऑडिशन होगा। फिर उन्होंने कहा, 'सर आप कन्फर्म हो गए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा लेकिन मेरे ऑडिशन के बारे में क्या? उन्होंने कहा कि हम बस आपको साथ चाहते हैं। निर्देशक ने बस एक ही अनुरोध किया था अगर मैं अपना सिर मुंडवा सकता हूं। मैंने कहा कि मैं ऐसा कर सकता हूं, अगर आप मुझे एक लाख अतिरिक्त दें और उन्होंने ऐसा किया।

Latest Bollywood News