सारा अली खान ने दर्शकों को सिखाया 'गैसलाइट' करने का तरीका, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) में सारा अली खान की सौतेली मां का किरदार चित्रांगदा सिंह निभा रही हैं तो वहीं एक्टर विक्रांत मैसी, सारा अली खान के पिता के बॉडीगॉर्ड के रोल में नजर आएंगे।
साल 2018 में निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वालीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का सारा ने सोशल मीडिया पर जो प्रमोशन किया है उसे देखकर हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है। सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने दर्शकों को गैसलाइट करने के तरीके बता रही हैं। सारा अली खान के इस वीडियो को देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
सारा ने सिखाया 'गैसलाइट' का तरीका
सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आइए मैं आपको गैसलाइट करने के कुछ दिलचस्प तरीके दिखाती हूं। कसकर बैठें, शुक्रवार की रात का इंतजार करें 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही फिल्म'। इस वीडियो में सारा अली खान अलग-अलग तरह के गैसलाइट करने के तरीके दिखा रही हैं। पहले तरीके में सारा अली खान ने कुछ गुब्बारे लिए हैं जिनमें गैस भरी है। इस गुब्बारों को छोड़ते हुए सारा कहती हैं कि इनमें गैस थी और अब ये लाइट हो रहे। सारा ने अपने दूसरे तरीके में दिखाया कि ट्रक के टैंक में अगर गैस भर दी जाए और फिर उस पर टॉर्च से लाइट की जाए तो ये गैसलाइट होगी।
सारा के वीडियो पर फैंस के कमेंट
सारा अली खान ने अपने तीसरे तरीके में दिखाया कि अगर कोई महिला आपके आगे खड़ी होती है और सामने से आ रही लाइट को रोकती है और इसके साथ ही गैस रिलीज करती है तो ये गैस लाइट होगी। सारा अली खान के गैसलाइट करने के ये मजेदार तरीके देखकर फैंस सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने कौन सा नशा किया है जो ऐसा वीडियो शेयर किया है। कुछ ही समय पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्सर मिल चुके हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर सारा अली खान का मजाकिया अंदाज फैंस को देखने को मिला है। इससे पहले भी सारा कई बार ऐसे फनी वीडियोज शेयर कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'RRR' को 'तमिल फिल्म' कहने पर ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, ट्रोलर्स बोले- ओवरस्मार्ट न बनो
सई को किसी और के साथ देख चकनाचूर होंगे विराट के अरमान, क्या दोबारा एक हो पाएंगे #SaiRat