A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दुल्हन बनीं सारा अली खान ने उतारी पापा सैफ की नकल, वायरल वीडियो दिलाएगा 'दिल चाहता है' की याद

दुल्हन बनीं सारा अली खान ने उतारी पापा सैफ की नकल, वायरल वीडियो दिलाएगा 'दिल चाहता है' की याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस को पापा सैफ अली खान की याद आ रही है। एक्ट्रेस इस वीडियो में एक दुल्हन के लिबास में तैयार नजर आ रही हैं। सारा काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Sara ali khan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सारा अली खान।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन चर्चा में रहती हैं। जल्द ही एक्ट्रेस एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आने वाली हैं। इसी बीच सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान एक दुल्हन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने आइवरी कलर का लहंगा कैरी किया है। वो इस वीडियो में पापा सैफ अली खान की नकल उतारती नजर आ रही हैं। सारा अली खान के इस वीडियो को देखकर सैफ अली खान की फिल्म 'दिल चाहता है' के एक पॉपुलर सीन की याद आएगी। इस वीडियो को सारा ने खुद नहीं बल्कि कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने पोस्ट किया है। 

फराह खान ने साझा किया वीडियो

वीडियो में सारा किसी संजय नाम के शख्स से कॉल पर बात करने में बिजी हैं, लेकिन वह शख्स उनके बोलने के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता, वो जैसे ही बोलना चाहती हैं कि बीच में ही शख्स उन्हें टोक देता है। इस वीडियो को देखकर आपको सैफ अली खान की फिल्म 'दिल चाहता है' का सीन याद आएगा, जिसमें वो अपनी अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो उन्हें बोलने ही नहीं देती और बीच में ही टोकती रहती है। वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने लिखा, 'यह संजय कौन है और इसने सारा अली खान को इतना परेशान क्यों कर दिया है?'

यहां देखें वीडियो

फैंस का ऐसा है रिएक्शन

वैसे इस वीडियो को देखने के बाद सैफ अली खान के फैंस खासा खुश नहीं है। उन्होंने इस वीडियो पर कई रिएक्शन्स दिए हैं। सैफ के फैंस का कहना है कि सारा अली खान ओवरएक्टिंग करती हैं और सैफ काफी नैचुरल एक्टर है। एक शख्स ने लिखा, 'वह इस बात का सबूत देती हैं कि हम सैफ की नेचुरल एक्टिंग को क्यों पसंद करते हैं।' एक अन्य यूजर ने पूछा, 'दिल चाहता है पार्ट 2?' किसी ने यह भी टिप्पणी की, 'बहुत प्यारी सारा अली खान, अपने पापा के सीन को फिर से क्रिएट कर रही हैं।'

सैफ और सारा के बीच है अच्छा बॉन्ड

सारा अली खान सैफ और अमृता सिंह की बड़ी बेटी हैं। सैफ और अमृता का एक बेटा इब्राहिम अली खान भी है, जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। सैफ और अमृता साल 2004 में अलग हो गए। सैफ अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं, जिन्हें अक्सर उनसे और उनके परिवार से मिलते देखा जाता रहा है। बता दें, सारा को आखिरी बार 'जरा हटके, जरा बचके' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म विजय वर्मा के साथ 'मर्डर मुबारक', आदित्य रॉय कपूर के साथ 'मेट्रो इन दिनों' और 'ऐ वतन मेरे वतन' है। 

ये भी पढ़ें: BARC TRP: 'अनुपमा' के ताज को खतरा, 'झनक' ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की निकाली हवा, अब इस शो की बारी

बेटियों से मिलने के लिए तड़प रहे 'महाभारत' के कृष्ण, चार सालों से IAS पत्नी ने रखा दूर

Latest Bollywood News