A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पटौदी परिवार की इस लाडली को डेब्यू करते ही मिला स्टारडम, सादगी देख हार बैठेंगे दिल

पटौदी परिवार की इस लाडली को डेब्यू करते ही मिला स्टारडम, सादगी देख हार बैठेंगे दिल

पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वहीं 2018 में 'केदारनाथ' के साथ अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया।

Sara Ali Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान की लाडली

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर यंग स्टार्स में शुमार हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम वक्त में खूब नेम फेम कमा लिया है और आज वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस सारा अली हमेशा अपने लुक्स और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फैन के बीच सुर्खियों में रहती हैं। सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया, जिसके बाद वह रातों-रात स्टार बन गईं। डेब्यू फिल्म के बाद सारा, रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' में नजर आई थीं। दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों में सारा अली खान के काम और किरदार को खूब सराहा गया था। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के बीच बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक सारा अली खान अपने बिंदास अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं।

डेब्यू करते हिट हुई सैफ अली की बेटी

सारा अली खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सारा कई बार इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' आज भी उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। एक्ट्रेस 'केदारनाथ' के अलावा 'लव आजकल', 'कुली नंबर 1', 'सिंबा', 'अतरंगी रे', 'जरा हटके जरा बचके' और 'गैसलाइट' जैसी शानदार फिल्मों-वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस सारा अली खान को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं। वहीं एक्ट्रेस सोशल वर्क भी करती हैं, जिसकी वजह से खबरों में भी बनी रहती हैं। 

सारा अली खान का वर्क फ्रंट

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करे तो सारा अली खान को हाल ही में 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था। वह अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कोंकणा सेनशर्मा और पंकज त्रिपाठी भी लीड में नजर आने वाले हैं। 'मेट्रो इन डिनो' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु द्वारा किया गया है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नही हुई है।

Latest Bollywood News