A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड साल के पहले दिन ही डिनर डेट पर निकलीं सारा अली खान, इस खास शख्स संग किया न्यू ईयर सेलिब्रेट

साल के पहले दिन ही डिनर डेट पर निकलीं सारा अली खान, इस खास शख्स संग किया न्यू ईयर सेलिब्रेट

एक्ट्रेस सारा अली खान ने काफी अलग अंदाज में नए साल सेलिब्रेशन किया। वो अपनी लाइफ के खास शख्स के साथ ही इस दिन को सेलिब्रेट करती नजर आईं। नए साल के पहले डिनर की झलक भी एक्ट्रेस ने दिखाई है।

Sara Ali khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सारा अली खान।

सारा अली खान हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालती हैं और नए साल के दिन से बेहतर मौका और क्या हो सकता है। हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें पोस्ट की जिसमें मम्मी अमृता सिंह के साथ नए साल के पहले डिनर की कुछ दिल को छू लेने वाली सेल्फी शेयर कीं। सारा अली खान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ 2025 के अपने पहले डिनर के दौरान सेल्फी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। सारा ने खूबसूरत हरे और काले रंग का प्रिंटेड आउटफिट पहना था और बाल बंधे हुए थे और उन्होंने बहुत ही छोटे इयरिंग भी कैरी किए। उनकी मां अमृता डिनर के लिए नो-मेकअप लुक के साथ मल्टी-कलर्ड शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

फैमिली को देती हैं टाइम

सारा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मम्मी जान के साथ साल का पहला डिनर।' यह पहली बार नहीं है जब 'मर्डर मुबारक' अभिनेत्री ने अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा की हैं, वह अक्सर प्रशंसकों को अपने पारिवारिक जीवन की झलक दिखाती रहती हैं। सारा अली खान का पालन-पोषण एकल-माता-पिता के घर में हुआ। उनके माता-पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक हो गया, जब वह बहुत छोटी थीं। सारा ने अपने बचपन को याद किया और अपनी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रचार के दौरान अपनी मां के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी मां उनके दोस्तों के माता-पिता से बहुत अलग थीं। हालांकि उन्हें शुरू में लगा कि यह कुछ ऐसा है जिसकी उन्हें कमी महसूस हो रही है, लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह वास्तव में एक आशीर्वाद था। 

Image Source : Instagramमम्मी अमृता सिंह के साथ सारा अली खान।

मम्मी को लेकर थी सारा के मन में शिकायत

गैलाटा इंडिया के साथ बातचीत में सारा अली खान ने बताया कि उनकी मां खाना बनाना या गाड़ी चलाना नहीं जानती थीं, जिसे वह अपने जीवन में कमी मानती थीं। हालांकि, उनकी मां ने उन्हें एक ऐसा जवाब दिया जिससे उनका नजरिया बदल गया और उन्हें चीजों को अलग तरह से देखने पर मजबूर कर दिया। पहले तो सारा को इस बात पर बुरा लगा, लेकिन एक दिन उनकी मां ने उनसे कहा, 'तुम्हारे कितने दोस्तों के माता-पिता अभिनय करना और घोड़े की सवारी करना जानते हैं? क्योंकि मैं जानती हूं।' इस टिप्पणी पर सारा हंस पड़ीं और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने फिर कभी शिकायत नहीं की। 

इस दिन रिलीज होगी सारा की अगली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अगली बार अक्षय कुमार, निमरत कौर और वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है। यह भारत के इतिहास के एक कम चर्चित अध्याय को प्रदर्शित करेगी और 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

Latest Bollywood News