A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सामंथा रुथ प्रभु का मुश्किल दिनों पर छलका दर्द, कहा- 'नफरत होने लगी थी...'

सामंथा रुथ प्रभु का मुश्किल दिनों पर छलका दर्द, कहा- 'नफरत होने लगी थी...'

सामंथा रुथ प्रभु ने अभिनय से अपने एक साल के लंबे ब्रेक के बारे में खुलकर बात की और इस फैसले को अपना बेस्ट डिसीजन बताया। ऊ अंटावा गर्ल समंथा रुथ ने साथ ही ये भी बताया कि मायोसिटिस के बाद उन्हें खुद से नफरत होने लगी थी।

Samantha Ruth Prabhu said taking Acting Break is Best Decision Had My Share Of Self Loathing- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सामंथा रुथ प्रभु को खुद से नफरत होने लगी थी

सामंथा रुथ प्रभु ने पिछले साल एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कुशी' में देखा गया था। वहीं ऊ अंटावा गर्ल समंथा रुथ ने अचानक से खुलासा किया की वह इन दिनों मायोसिटिस नाम की बीमारी से जूझ रहीं हैं और मायोसिटिस के इलाज के लिए वह एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं। मायोसिटिस डायग्नोसिस के चलते होने वाले दर्द के बावजूद फिटनेस रुटीन से कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक साल तक काम न करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की।

सामंथा रुथ प्रभु को खुद से क्यों थी नफरत

फेमिना के एक इंटरव्यू में सामंथा रुथ प्रभु ने बताया, 'एक्टिंग से ब्रेक लेना मेरा बेस्ट डिसीजन था क्योंकि ऐसा कोई रास्ता नहीं था, जिससे मैं काम लगातार करती रहती। काम के तनाव के साथ-साथ स्थिति को संभालना बहुत मुश्किल है। मुझे सचमुच खुशी है कि मैंने खुद को ठीक होने के लिए समय दिया। मैं लगातार 13 साल से काम कर रही हूं। मुझे खुद से नफरत होने लगी थी क्योंकि मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था। इस कारण मुझे मोटिवेशन नहीं मिल पा रहा था, लेकिन मैंने हमेशा एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश की है। उस दौरान मुझे मेरी असुरक्षाओं और आत्म-घृणा की गहरी समझ आई। मैं खुद को समझने के बाद खुद को अंदर से बेहतर करने में लग गई।'

सामंथा रुथ प्रभु का ट्रोलिंग पर छलका दर्द

'ईगा' फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने आगे कहा, 'कभी-कभी एक एक्ट्रेस होने के नाते आपकी दुनिया बहुत छोटी और सीमित हो जाती है, आपके आस-पास 'हां' कहने वाले लोगों का एक ग्रुप होता है जो आमतौर पर आपको अपने मन की बात नहीं बताते हैं।' एक्ट्रेस सामंथा ने कहा कि अब वह ट्रोलिंग और आलोचना के बीच अंतर करने में सक्षम हो गई हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों की आलोचना के लिए अपनी आंखें और कान खुले रखती हूं जो मुझे लगता है कि एक स्टार और एक इंसान के रूप में मेरे लिए बहुत जरूरी है।'

सामंथा रुथ प्रभु का वर्कफ्रंट

साउथ से बॉलीवुड तक अपना जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने वासपी कर ली हैं और एक हेल्थ पॉडकास्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। सामंथा रुथ प्रभु की फिल्मों की बात करे तो वह सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय वर्जन में दिखाई देंगी, जिसमें वरुण धवन है। सामंथा और वरुण धवन की वेब सीरीज 'सिटाडेल' प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी सीरीज।

ये भी पढ़ें:

सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, महाशिवरात्रि 2024 के महोत्सव में हुए शामिल

माधुरी दीक्षित ने महाशिवरात्रि 2024 पर शेयर किया स्पेशल वीडियो, फैंस को दी शुभकामनाएं

71वें मिस वर्ल्ड को जज करेंगे रजत शर्मा, भारत कर रहा ब्यूटी पेजेंट की मेजबानी

Latest Bollywood News