Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडYashoda Box Office Collection 2: दूसरे दिन भी सामंथा की कमाई में आया उछाल, 'यशोदा' ने कमाए इतने करोड़
Yashoda Box Office Collection 2: दूसरे दिन भी सामंथा की कमाई में आया उछाल, 'यशोदा' ने कमाए इतने करोड़
Yashoda Box Office Collection 2: फिल्म 'यशोदा' ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया। ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन के बाद अब दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल आया है।
Published : Nov 13, 2022 6:42 IST, Updated : Nov 13, 2022, 9:01:27 IST
Yashoda Box Office Collection 2: शुक्रवार को इस फिल्म ने 3.06 करोड़ का बिजनेस किया था। जिसमें तेलुगू भाषा में फिल्म ने सबसे ज्यादा 2.7 करोड़ रुपये बटोरे थे। वहीं, अब फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 4 करोड़ की कमाई की है। दो दिनों को मिलाकर फिल्म का अब कुल कलेक्शन 7.06 करोड़ हो गया है। फिल्म की बात करें तो मूवी एक्शन और इमोशन से भरपूर है, इस फिल्म में सामंथा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में उन्होंने जबरदस्त फाइट सीन दिए हैं।
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) ने 30-35 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म इस शुक्रवार 11 नवंबर को रिलीज हुई है। फिल्म की दो दिन की अच्छी कमाई मेकर्स के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स की भी काफी सराहना मिली है। लोगों ने सामंथा के साथ फिल्म के निर्देशक हरीश नारायण (Harish Narayan) और के. हरिशंकर (K.Harishshankar) की भी तारीफ की जा रही है। माना जा रहा है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो वीकएंड पर यह फिल्म अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रहेगी और इसके हिट होने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद सामंथा 'शकुंतलम' (Shakuntala) में नजर आने वाली हैं। यह पीरियड ड्रामा फिल्म (Period Drama Films) कालिदास के मशहूर नाटक 'शकुंतला' पर आधारित होगी। इसके अलावा वह 'कुशी' (Kushi) में भी काम कर रही हैं। फिल्म में उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हैं।