Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडYashoda Box Office Collection 1: फिल्म 'यशोदा' ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Yashoda Box Office Collection 1: फिल्म 'यशोदा' ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Yashoda Box Office Collection: सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) देखने वाले सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्हें इस एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म में सामंथा की एक्टिंग की काफी पसंद आ रही है।
Published : Nov 12, 2022 10:21 IST, Updated : Nov 12, 2022, 10:21:02 IST
Yashoda Box Office Collection 1: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) फैंस के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो ही गई। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखकर लोगों में फिल्म को लेकर बेताबी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में सामंथा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में उन्होंने जबरदस्त फाइट सीन दिए हैं। इस बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
11 नवंबर (शुक्रवार/Friday) को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया है। 30-35 करोड़ के बजट में बनी सामंथा की इस फिल्म के ओपनिंग डे (Opening Day) के आंकड़े मेकर्स के लिए राहत भरी खबर लेकर आए हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 3.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की यह कमाई सभी भाषाओं (All Languages) के आंकड़ों को मिलाकर है। शुक्रवार की अच्छी कमाई के बाद अब शनिवार और रविवार पर फिल्म का पूरा बिजनेस डिपेंड करता है। अगर यह फिल्म वीकेंड (Weekend) पर अच्छा कलेक्शन करती है तो इसके हिट होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
फिल्म का निर्देशन (Direction) हरीश नारायण (Harish Narayan) और के. हरिशंकर (K. Harishankar) ने किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद वह 'शकुंतलम' (Shakuntala) में नजर आने वाली हैं। यह पीरियड ड्रामा फिल्म (Period Dramas Film) कालिदास के मशहूर नाटक शकुंतला पर आधारित होगी। इसके अलावा वह 'कुशी' (Kushi) में भी काम कर रही हैं। फिल्म में उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हैं।