Salman Khan First Love: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते 34 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उनकी पॉपुलैरिटी ऐसी है कि उनकी हर फिल्म ब्लॉक बस्टर होती है। आज सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज होते ही उनके कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। इनमें से एक वीडियो काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि इसमें एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान खान की क्लास लगा रही हैं। साथ ही बता रही हैं कि बचपन में वह साइकिल से उनका पीछा करते थे। साथ ही एक्ट्रेस का दावा है कि सलमान को पता भी नहीं था कि उन्हें इश्क हो गया है। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं दिग्गज अदाकारा रेखा हैं।
छोटी सी उम्र में हुआ सलमान को 'इश्क'
सलमान खान के साथ अब तक कई एक्ट्रेस का नाम जोड़ा गया, कई एक्ट्रेस के साथ वह रिलेशनशिप में रहे। इन रिश्तों सलमान ने भी हमेशा खुलकर बात की है। लेकिन अब एक जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक्ट्रेस रेखा सलमान के बचपन की पोल खोलती नजर आ रही हैं। क्योंकि रेखा एक अवॉर्ड इवेंट में सलमान के सामने ही वह किस्सा सुनाती हैं जिसे सुनकर खुद सुपरस्टार भी शरमा गए। क्योंकि रेखा बताती हैं कि सलमान को 5-7 साल की उम्र में ही उनसे इश्क हो गया था। देखिए ये वीडियो...
साइकिल से करते थे पीछा
रेखा इस वीडियो में सलमान से पूछती हैं कि आपको याद है हम पहले कहां मिले थे। सलमान कुछ सोचने लगते हैं तो रेखा कहती हैं- अगर आपकी इजाजत हो तो मैं बताती हूं। इसके बाद रेखा वह किस्सा सुनाती हैं। वह कहती हैं, "मैं और ये पड़ौसी हुआ करते थे, जब में शाम को वॉक पर जाती थी तो ये मेरा साइकिल से पीछा किया करते थे। इनकी उम्र उस वक्त 5, 6, 7 ऐसी ही कुछ रही होगी। इन्हें पता भी नहीं था कि इन्हें मुझसे इश्क हो चुका है।" यह बात सुनकर सलमान खान शरमा जाते हैं और सभी मौजूद लोग ठहाके मारते हैं।
BlueTick: रातों-रात ट्विटर ने छीन लिया शाहरुख खान,अमिताभ बच्चन, सलमान खान सहित इन सितारों का ब्लू टिक, ये अकाउंट अभी भी है वेरिफाइड
रेखा की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें कि सलमान खान ने रेखा और फारुख शेख की फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। सलमान ने रेखा के देवर की भूमिका निभाई थी। इसके एक साल बाद सलमान बतौर हीरो 'मैंने प्यार किया' में नजर आए थे।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: इस ईद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ सिनेमाघरों को हिलाने आए सलमान खान, जानिए कैसी है फिल्म
Latest Bollywood News