A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Salman Khan Birthday: 'तेरे नाम' से 'दबंग' तक, ये हैं सलमान खान के करियर की यादगार फिल्में

Salman Khan Birthday: 'तेरे नाम' से 'दबंग' तक, ये हैं सलमान खान के करियर की यादगार फिल्में

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 59वें जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दमदार लुक, बेहतरीन एक्टिंग और फिटनेस के लिए मशहूर सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए भी दुनिया भर में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है जो यादगार है।

Salman Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज, 59 साल के हो गए हैं। इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को जन्में सलमान अपनी फिल्मों से लेकर लुक्स तक के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। भाईजान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है, जिसे वह हर साल सेलिब्रेट करते हैं। सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी है जो यादगार बन गई और दर्शकों की पसंदीदा है। इतना ही नहीं वह अपने कुछ आइकॉनिक किरदारों के लिए भी मशहूर है।

  • 1994 में रिलीज हुई 'हम आपके हैं कौन' एक पारिवारिक ड्रामा हिट फिल्मों में से एक है, जिसमें सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था।
  • 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'तेरे नाम' कैसे भूल सकते हैं। इस इमोशनल लव स्टोरी में सलमान ने राधे के रूप में अपने करियर का सबसे इमोशनल रोल किया था।
  • 1989 में रिलीज हुई 'मैंने प्यार किया' फिल्म ने सलमान को रोमांटिक हीरो के रूप में बड़ी हिट दिलाई थी। प्रेम के किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • 1995 की सुपरहिट 'करण अर्जुन' भी इस लिस्ट में हैं, जिसमें सलमान और शाहरुख खान ने पुनर्जन्म की कहानी को दिखाया था। 'करण अर्जुन' हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक्स में से एक है।

  • 'टाइगर', 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' से सलमान खान ने बॉलीवुड में स्पाई थ्रिलर्स को नए तरीके से एक नया आयाम दिया। रॉ एजेंट टाइगर के रूप में सलमान का एक्शन लोगों को खूब पसंद आया।

  • प्यार और इंसानियत की कहानी पर बनी 'बजरंगी भाईजान' में पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार ने सबका दिल जीत लिया। इस फिल्म में सलमान खान का इमोशनल अवतार सभी को बहुत पसंद आया।

  • 'दबंग' फ्रेंचाइजी में चुलबुल पांडे का फनी अंदाज और ईमानदार पुलिसवाले का किरदार कोई नहीं भुला सकता है। सलमान ने इस फिल्म से साबित कर दिया की वह हर जॉनर की फिल्मों में फिट हो सकते हैं। इसमें उन्हें एक्शन के साथ कॉमेडी करते देखा गया।
  • 'अंदाज अपना अपना' में आमिर खान के साथ सलमान की इस कॉमेडी फिल्म में उनका किरदार छा गया जो आज भी दर्शकों को बहुत पसंद है। भाईजान ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीत लिया।
  • 'वांटेड' एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान ने राधे के किरदार निभाया था। इसमें उनका इंटेंस एक्शन देखने को मिला था। ये उनके करियर के आइकॉनिक किरदार में से एक है।

Latest Bollywood News