सलमान खान की स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म को लेकर भाईजान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चिल्ड्रन्स डे के खास मौके पर बच्चों के साथ बच्चे बनकर खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने चिल्ड्रन्स डे पर बच्चों को दिया सरप्राइज
दरअसल बीते दिन 'चिल्ड्रंस डे' के खास मौके पर सलमान खान ने मुंबई के एक थिएटर में बच्चों के लिए 'टाइगर 3' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इतना ही नहीं सलमान खान खुद इस थिएटर में गए और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया। इस दौरान के कई वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बच्चों के साथ बच्चे बने सलमान खान
सामने आए इस वीडियो में सलमान खान बच्चों के लाथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान खान के चेहरे पर बच्चों के साथ होने की खुशी साफतौर पर दिखाई दे रही है। वहीं एक वीडियो में सलमान खान बच्चों से हाथ मिलाते उनके साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
'टाइगर 3' कर रही छप्परफाड़ कमाई
बता दें कि सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है। फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म लोगों का खूब एंटरटेनमेंट कर रही है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी है। इनके अलावा फिल्म में रेवती और रिद्धी डोगरा सहित कईं कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म में शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:
ढाई साल तक किया था इंतजार.. मां ने फाड़ दी फोटोज, सुशांत को लेकर अंकिता लोखंडे ने किए चौंकाने वाले खुलासे
ऐश्वर्या राय से शादी करके बच्चे..एक्ट्रेस को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने दिया शर्मनाक बयान, शोएब अख्तर ने लगाई क्लास
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने तीसरे दिन कितनी छप्परफाड़ कमाई की? आंकड़ा आ गया सामने
Latest Bollywood News