Published : Oct 27, 2022 22:39 IST, Updated : Oct 27, 2022, 22:40:34 IST
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पूरा देश भाईजान नाम से जानता है। लोग सलमान खान को सलमान भाई ही कहकर बुलाते हैं, ऐसे में भाईदूज का मौका हो तो ये भाईजान अपने फैंस को तोहफा न दें ये तो हो नहीं सकता है। तो सलमान खान ने भाई दूज के मौके पर एक मोनोक्रोम शर्टलैस तस्वीर साझा की। डेंगू से उबर रहे सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए एक नई तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी भाई दूज।"
सलमान इन दिनों चर्चित रिएलिटी शो "बिग बॉस 16" को होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक ब्रेक लिया था क्योंकि उन्हें डेंगू का पता चला था।
इसी वजह से शो को फिल्म निर्माता करण जौहर ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड होस्ट किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान अगली बार 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में दिखाई देंगे, जिसमें कैटरीना कैफ भी हैं। इसके अलावा एक्टर 'किसी का भैया किसी की जान' में भी है।