इंतजार आखिरकार खत्म हो गया! सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' का पहला पोस्टर सामने आ गया है। साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म सिकंदर का पहला पोस्टर बीती शाम यानी बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में सलमान खान पीछे से खड़े नजर आ रहे हैं। सामने से उनकी झलक अभी भी फैंस को देखने को नहीं मिली है। फैंस उनके नए रूप को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। आज एक्टर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं और इसी खास मौके पर एक्टर फैंस की मनोकामना पूरी कर देंगे। 59 बर्थडे के मौके पर ही फैंस को सलमान खान अपने नए लुक की झलक टीजर के जरिए दिखा देंगे। इस फिल्म को लेकर काफी बज है और इसके ऐलान के बाद से ही भाईजान के फैंस पल्के बिछाए इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
जल्द आएगा टीजर
ए.आर. मुरुगडोस अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में सलमान खान को एक नए और अलग अवतार में पेश करने के लिए निर्देशक तैयार हैं। फिलहाल सामने आए पहले पोस्टर में सलमान खान एक ताकतवर और मिस्ट्री से भरे पोज में नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर एक शानदार और रोमांचक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस की झलक दिखाती है। सिकंदर का यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और फैंस बड़े पर्दे पर मेगास्टार की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ही एक और अहम जानकारी भी साझा की गई है कि मेकर्स सलमान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी करेंगे, यानी की आज।
यहां देखें पोस्ट
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'सिकंदर' सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' के बाद आने वाली पहली फिल्म है। 'किक' साजिद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म भी थी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड, 'सिकंदर' एक शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस बनने का वादा करती है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मेल होगा। कहा जा सकता है कि इस कैची फर्स्ट लुक के साथ, सलमान खान की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म का काउंटडाउन अब ऑफिशियल तौर से शुरू हो रहा है। फिल्म को नए साल में ईद पर रिलीज किया जाएगा।
Latest Bollywood News