A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मीटू के आरोपों ने तबाह कर दी साजिद खान की जिंदगी? 6 साल में कई बार खत्म करना चाहते थे जिंदगी, अब फूटा दर्द

मीटू के आरोपों ने तबाह कर दी साजिद खान की जिंदगी? 6 साल में कई बार खत्म करना चाहते थे जिंदगी, अब फूटा दर्द

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी के कई अहम खुलासे किए हैं। साजिद खान ने बताया कि बीते 6 साल में उन्होंने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की है। कैसे मीटू कैंपेन ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी।

Sajid Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM साजिद खान

साल 2018 में हॉलीवुड के 'मीटू' कैंपेन की शुरुआत हुई थी। हॉलीवुड से शुरू हुए इस कैंपेन की आग बॉलीवुड तक पहुंची और कई दिग्गज सितारों को इसकी आंच में जलना पड़ा। बॉलीवुड के डायरेक्टर साजिद खान भी इसकी चपेट में आए और उनकी जिंदगी तबाह कर गया। साजिद खान का अब इसको लेकर दर्द फूट पड़ा है। साजिद खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि बीते 6 साल में उन्होंने खुद की जिंदगी खत्म करने का कई बार प्रयास किया है। इतना ही नहीं साजिद खान ने बताया कि मीटू कैंपेन के बाद उनका करियर भी तबाह हो गया था। 

कई बार खत्म करना चाहते थे जिंदगी

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में साजिद खान ने इसको लेकर खुलकर बात की है। जिसमें साजिद खान ने बताया, 'मैंने पिछले छह साल में कई बार अपना जीवन समाप्त करने के बारे में सोचा है। ये मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर रहा है। फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन से हरी झंडी मिलने के बाद भी मेरे पास 6 साल तक काम नहीं रहा। मैं 14 साल से इस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। मेरे पिताजी के बाद हम सारे भाईबहनों ने यहां काम करना शुरू किया था। मुझे खुशी होती कि मेरी मां ये देखती कि मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो रहा हूं। मैं अपने करियर के सबसे बुरे दौर से बीते 6 साल में गुजरा हूं।'

हाउसफुल-4 के दौरान लगे थे गंभीर आरोप

बता दें कि साल 2018 में हॉलीवुड से शुरू हुआ एक कैंपेन 'मीटू' ने बॉलीवुड में भी खूब हंगामा काटा था। इस कैंपेन में बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने भी हिस्सा लिया और अपने साथ हुए एक्सपीरियंस को भी बताया। इसी दौरान साजिद जब अपनी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे थे। तभी शर्लिन चोपड़ा समेत कुछ एक्ट्रेस ने साजिद खान पर भी मीटू के आरोप लगाए थे। जिसके बाद साजिद को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इन आरोपों के बाद से साजिद की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। 

Latest Bollywood News