A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 6 जगह वार, 2 जगह गहरी चोट, घायल सैफ अली खान के इन अंगों पर घोंपा गया चाकू, अस्पताल ने दी बारीक अपडेट

6 जगह वार, 2 जगह गहरी चोट, घायल सैफ अली खान के इन अंगों पर घोंपा गया चाकू, अस्पताल ने दी बारीक अपडेट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। ये हमला उनके घर पर ही हुआ, जब चोरी की मंशा से अज्ञात शख्स घर में घुस आया। एक्टर को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी हैं। इसकी पूरी अपडेट भी अस्पताल ने साझा कर दी है।

Saif Ali khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान।

एक्टर सैफ अली खान को गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि एक्टर पर चाकू से हमला हुआ है। ये हादसा उनके आवास पर ही हुआ, जहां एक अज्ञात शख्स चोरी की नीयत से घुस आया था। इस दौरान उन पर धारदार चाकू से अटैक कर दिया गया। अब एक्टर का अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस भी कड़ी कार्रवाई कर रही है। जांच के दौरान पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। अब इसी मामले पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने अपना बयान जारी कर दिया है। एक्टर की टीम ने भी इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। ये मामला देर रात लगभग 2.30 बजे का बताया जा रहा है।

अस्पताल ने दी जानकारी

सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने भी बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एक्टर की हालत कितनी गंभीर है और उन के शरीर के किन अंगों पर आरोपी ने वार किया है। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया है और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है। एएनआई पर आई रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की सर्जरी की जाएगी। 

पुलिस ने जारी किया बयान

सैफ अली खान के घर पर पुलिस पहुंच गई है। बांद्रा में सैफ अली खान के घर पुलिस पहुंच गई है। इस मामले में घर के स्टाफ से पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। CCTV से हमलावर की तस्वीर सामने आ गई थी। सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि एक्टर पर हुए हमले की जांच चल रही है। अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा था। एक्टर के साथ हाथापाई हुई। सैफ अली खान की टीम की ओर से भी बयान जारी कर दिया गया है। टीम का कहना है कि घर में चोरी की कोशिश हुई है। फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

घर पर थीं करीना

इस घटना के दौरान एक्टर की पत्नी करीना कपूर घर पर ही थीं। बता दें, एक्टर आखिरी बार 'देवरा पार्ट 1' में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। एक्टर ने निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया। 

Latest Bollywood News