A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Kareena kapoor को KISS करते दिखे Saif Ali Khan, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

Kareena kapoor को KISS करते दिखे Saif Ali Khan, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के साथ बीच पर किस करते हए फोटो शेयर की हैं। ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

<p>करीना कपूर ने शेयर...- India TV Hindi Image Source : KAREENAKAPOORKHANINSTAGRAM करीना कपूर ने शेयर कीं तस्वीरें

करीना कपूर और सैफ अली खान इस वक्त अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह दोनों इंग्लैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं। कपल के साथ उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह भी हैं। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कपल रोमांटिक नजर आ रहे है। 

क्या इंग्लैंड में यही समर है

करीना कपूर ने 3 नई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में करीना सेल्फी ले रही हैं और सैफ उनके करीब हैं। दूसरी फोटो में सैफ, करीना को किस कर रहे हैं। तीसरी फोटो में करीना अकेले हैं। वहीं करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘बीचे पे एक जैकेट और एक किस... द इंग्लिश चैनेल... क्या इंग्लैंड में गर्मी है?’

करीना कपूर की अपकमिंग फिल्में

करीना कपूर आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं । फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा करीना कपूर नेटफ्लिक्स पर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। मर्डर मिस्ट्री फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा हैं। वहीं सैफ अली खान 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे। फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़िए

Mahhi Vij: जय भानुशाली और माही विज के कुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी

Anupama Spoiler : अधिक की साजिश में फंसती जा रही है पाखी, अनुपमा और वनराज के रिश्तों पर उठाए सवाल!

Kapil Sharma पर लगा कॉन्ट्रेक्ट पूरा न करने का आरोप, कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज

पिंकी बुआ ने क्यों छोड़ा था The Kapil Sharma Show? सालों बाद खुद Upasana Singh ने खोला राज

 

Latest Bollywood News