A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सैफ अली खान को ICU में किया गया शिफ्ट, कॉस्मेटिक सर्जरी का लेना पड़ा सहारा, अब ऐसी है एक्टर की हालत

सैफ अली खान को ICU में किया गया शिफ्ट, कॉस्मेटिक सर्जरी का लेना पड़ा सहारा, अब ऐसी है एक्टर की हालत

सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। उन्हें अब डॉक्टरों की निगरानी में ICU में शिफ्ट किया गया है। एक्टर को कितने जख्मी हुए थे और अब उनकी हालत कैसी है आपको बताते हैं।

Saif Ali khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान।

एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से उनके बांद्रा आवास पर हमला किया गया। अज्ञात शख्स चोरी की नीयत से उनके घर में घुस आया। हमले के बाद चोर मौके से भागने में भी सफल रहा। इस घटना के बाद एक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर एक्टर का इलाज भी लीलावती अस्पताल में जारी है। एक्टर को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उनकी सर्जरी की गई, जो कि सफल रही। इसको बाद एक्टर को ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब वो खतरे से बाहर हैं। परिवार के सदस्य उनसे मिलने अस्पताल भी पहुंच रहे हैं। 

कैसी है एक्टर की हालत

सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है। कॉस्मेटिक सर्जरी भी की गई है। डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है। कल तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'वे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल वह स्वास्थ्य लाभ की स्थिति में हैं और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं। इस कठिन समय में उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं और विचारों के लिए धन्यवाद।'

6 जगह किया था वार

सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने पहले भी एक बयान जारी किया था जिसमें बताया था कि उन्हें कहां-कहां इंजरीज हुई हैं। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आईं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया था। 

पुलिस की जांच जारी

पुलिस को प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी चोरी की मंशा से ही घर में दाखिल हुए थे। सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीम बनाई हैं। पुलिस का दावा है कि 4 से 5 घंटे में इस केस को सॉल्व कर लिया जाएगा और संदिग्ध का खुलासा भी हो जाएगा।

 

Latest Bollywood News