Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडSaif Ali Khan के बर्थडे पर 'देवरा' से उनका दमदार लुक आया सामने, JR NTR को देंगे टक्कर
Saif Ali Khan के बर्थडे पर 'देवरा' से उनका दमदार लुक आया सामने, JR NTR को देंगे टक्कर
Saif Ali Khan Devara First Look: 'देवरा' में सैफ अली खान एक बार फिर निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। जूनियर एनटीआर ने उनका लुक शेयर करके सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
Published : Aug 16, 2023 15:46 IST, Updated : Aug 16, 2023, 15:46:43 IST
Saif Ali Khan Devara First Look: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके चाहने वाले उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इंडस्ट्री में एक क्यूट हीरो बनकर एंट्री लेने वाले सैफ अब दमदार विलेन के रूप में लोगों का दिल जीतने के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब वह जूनियर एनटीआर को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। आगामी फिल्म 'देवरा' से उनका लुक सामने आ चुका है।
भैरा के किरदार में आएंगे नजर
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म में सैफ अली खान 'भैरा' के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह जानकारी जूनियर एनटीआर ने दी है। अब Jr NTR का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर इस लुक को मेकर्स ने बतौर फैंस के लिए रिटर्न गिफ्ट जारी किया है।
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म देवारा से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया है। उनके लुक के बारे में बात की जाए तो वह देहाती अंदाज में काफी अलग नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सैफ शांत पानी और पहाड़ियों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं । जो बहुत ही दिलचस्प है । आपको बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को-स्टार होंगे हैं। 'देवरा' से सैफ अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं।