A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, CCTV में कैद हुई फोटो

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, CCTV में कैद हुई फोटो

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। मुंबई पुलिस ने एक्टर पर हुए हमले के एक आरोपी की पहचान कर ली है। यह घटना उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई थी। इस घटना के बाद से सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।

saif ali khan- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सैफ अली खान

सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में चोर ने चाकू से हमला किया, जिसके कुछ घंटों बाद आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है। बुधवार रात बॉलीवुड सुपरस्टार पर हमला करने वाले आरोपी की CCTV तस्वीर मिली है। CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पता चलता है कि वह 16 जनवरी को सुबह 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर था। सैफ अली खान पर हुए हमला को लेकर नई अपडेट सामने आई है। CCTV फुटेज से मुंबई पुलिस को पहला और महत्वपूर्ण सुराग मिल गया है। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया था। एक्टर के घर में अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था।

सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा था। इस संदिग्ध आरोपी का चेहरा उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ। संदिग्ध की पहचान होते ही पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए उसका चेहरा दिखा दिया है जो मौके से भाग गया था। बांद्रा पुलिस पिछले कई घंटों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थीं। इस संबंध में पुलिस पिछले सप्ताह घर में काम के लिए आए हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीम बनाई हैं।

सैफ अली खान हेल्थ अपडेट

एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद ही एक्टर को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। उनकी सर्जरी पूरी हो गई है और वो खतरे से भी बाहर आ गए हैं। मेड को बचाने पहुंचे सैफ अली खान भी हादसे का शिकार हुए और हमलावर ने उन पर अटैक किया।

Latest Bollywood News