A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड साई पल्लवी पर फिर मंडराए मुसीबत के बादल, 'अमरन' को बताया शिवकार्तिकेयन की पहली ब्लॉकबस्टर, फैंस ने बताई गलती

साई पल्लवी पर फिर मंडराए मुसीबत के बादल, 'अमरन' को बताया शिवकार्तिकेयन की पहली ब्लॉकबस्टर, फैंस ने बताई गलती

'अमरन' की शानदार सफलता पर आयोजित समारोह में साई पल्लवी ने 'अमरन' को तमिलनाडु में अपनी पहली सुपरहिट और शिवकार्तिकेयन की तेलुगु की पहली ब्लॉकबस्टर बताया है। इसके बाद अब लोग साउथ एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।

Sai Pallavi - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM साई पल्लवी

राजकुमार पेरियासामी की शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी अभिनीत 'अमरन' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दिवंगत मेजर मुकुंद और उनकी पत्नी इंधु रेबेका वर्गीस की कहानी पर बनी इस फिल्म को लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू है। फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन करने में लगी हुई है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, 'अमरन' सोमवार को 7.50 करोड़ रुपए से 8.50 करोड़ रुपए की रेंज से आगे बढ़ रही है। नितेश तिवारी की 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाने वाली साई पल्लवी अब एक बार और विवादों में आ गई हैं। इसके पहले वह भारतीय सेना पर कमेंट कर ट्रोल हुई थी।

लोगों ने बताई साई पल्लवी की गलती

साई पल्लवी ने 'अमरन' को तेलुगु में शिवकार्तिकेयन की पहली ब्लॉकबस्टर कहा है, लेकिन इस बात से नाखुश होकर लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ ने तो उनकी गलती भी बताई। तेलुगु में 'अमरन' की सफलता का जश्न मनाने के लिए हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में, साई ने सबसे पहले तेलुगु दर्शकों को फिल्म को तमिल लोगों की तरह ही पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है जैसे आपने मुझे गले लगा लिया है। तेलुगु दर्शकों ने हमेशा अच्छी फिल्मों को पसंद किया है, चाहे वह किसी भी भाषा की हो। मैंने यहां बहुत सारी फिल्में की हैं, लेकिन उन्होंने मुझे सिंधु रेबेका वर्गीस के रूप में खूब प्यार दिया।

शिवकार्तिकेयन की पहली ब्लॉकबस्टर

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कहा, 'मुझे लगा कि शिवकार्तिकेयन तमिलनाडु में एक जाना-माना नाम है, लेकिन अब वह यहां भी एक मशहूर नाम बन गए हैं। किसी ने मुझे बताया कि मैंने तमिल में अपनी बड़ी ब्लॉकबस्टर उनके साथ ही बनाई है। इसी तरह, मुझे खुशी है कि तेलुगु में उनकी पहली ब्लॉकबस्टर मेरे साथ बनी है। मुझे उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्मों को भी ऐसी ही सराहना मिलेगी।' साई ने अपने किरदार को इतनी अच्छी तरह से लिखने के लिए निर्देशक राजकुमार का भी शुक्रिया अदा किया। इस बात को कुछ लोग समझ नहीं पाए और उन्हें ट्रोल करने लगे।

फैंस ने एक्ट्रेस की लगा दी क्लास

साई के इस बयान के बाद प्रशंसक उन्हें सही करते हुए बता रहे है कि वह बिना सोचे समझे कुछ भी न बोलें क्योंकि शिवकार्तिकेयन की 2021 की फिल्म 'डॉक्टर' और 2022 की फिल्म 'डॉन' भी तेलुगु में हिट थी। एक प्रशंसक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'डॉन, डॉक्टर तेलुगु में हिट थे।' दूसरे ने लिखा, 'डॉक्टर और डॉन पहले से ही हिट हैं।' एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'हेल्लो @Sai_Pallavi92 शिवना के पास पहले से ही डॉक्टर और डॉन हैं।'

Latest Bollywood News