A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऑस्कर के बाद मिले इस बड़े सम्मान को देख छलके एमएम कीरावनी के आंसू, एसएस राजामौली ने किया पोस्ट

ऑस्कर के बाद मिले इस बड़े सम्मान को देख छलके एमएम कीरावनी के आंसू, एसएस राजामौली ने किया पोस्ट

'नाटू नाटू' को 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटिगरी में ऑस्कर मिला। इस दौरान वहां फिल्म 'आरआरआर' की पूरी टीम मौजूद थी।

ssrajamouli- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SSRAJAMOULI ss rajamouli

इस साल ऑस्कर जीतने वाले 'नाटू नाटू' सॉन्ग के कंपोजर एमएम कीरावनी को ऑस्कर के बाद उससे भी बड़ा गिफ्ट मिला है। जिसे देखकर एमएम कीरावनी अपने आंसू नहीं रोक पाए हैं। फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में  जाने-माने अमेरिकी संगीतकार रिचर्ड कारपेंटर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एमएम कीरावनी के लिए गाना गाते दिख रहे हैं। एसएस राजमौली ने कहा है कि अमेरिकी संगीतकार रिचर्ड कारपेंटर से मिले सरप्राइज गिफ्ट को देखकर संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी अपने आंसू नहीं रोक पाए। 'आरआरआर' के निर्देशक ने बताया कि पूरे ऑस्कर के दौरान कीरावनी ने अपना संयम बनाए रखा। 

Image Source : instagram/ssrajamouliss rajamouli

एसएस राजामौली ने किया पोस्ट

कीरावनी को अपना भाई बताते हुए, राजमौली ने कहा कि उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार जीतने से पहले या बाद में कोई भावना नहीं दिखाई। कारपेंटर बैंड द्वारा कीरावनी को धन्यवाद देने के लिए पोस्ट किए गए वीडियो पर अपनी टिप्पणी में राजमौली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- सर, इस पूरे ऑस्कर अभियान के दौरान मेरे भाई ने शांत भाव बनाए रखा। चाहे जीत से पहले हो या बाद में उन्होंने अपने जज्बातों को बाहर नहीं आने दिया। लेकिन जिस क्षण उन्होंने यह देखा, वह अपने आंसुओं को नियंत्रित नहीं कर पाए। हमारे परिवार के लिए सबसे यादगार पल.. बहुत-बहुत धन्यवाद।

रिचर्ड कारपेंटर ने बेटियों के साथ गाया गाना

कारपेंटर बैंड के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, आरआरआर संगीत निर्देशक ने कहा कि खुशी के आंसू बह रहे थे। कीरावनी ने लिखा, यह कुछ ऐसा है जिसकी मैंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी। खुशी से आंसू छलक पड़े। ब्रह्मांड का सबसे अद्भुत उपहार। बता दें कि 'नाटू नाटू' गीत के लिए ऑस्कर प्राप्त करते समय, कीरावनी ने कहा था कि वह कारपेंटर बैंड के रिचर्ड के गाने सुनकर बड़े हुए हैं। उन्होंने रिचर्ड के लोकप्रिय 'ऑन टॉप ऑफ द वल्र्ड' को भी अपने अंदाज में गाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कारपेंटर बैंड ने कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया था। उन्होंने 'ऑन टॉप ऑफ द वल्र्ड' गाने का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसे उन्होंने अपनी बेटियों के साथ गाया था।

Latest Bollywood News