बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा आज यानी 18 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पंजाब के अमृतसर में जन्मीं ऋचा ने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और दमदार किरदारों के जरिए दर्शकों और समीक्षकों को इंप्रेस किया। फुकरे और मसान जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को अपना दीवाना बना देने वाली ऋचा चड्ढा पिछले दिनों ही मां भी बनी हैं। ऐसे में ये जन्मदिन उनके लिए और भी खास होने वाला है। अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाली ऋचा को लेकर ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि वह एक समय पर एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। जी हां, अभिनेत्री कभी पत्रकार बनना चाहती थीं। फिर फिल्मों में उनकी एंट्री कैसे हुई? चलिए बताते हैं।
जिस एक्टर को इंटरव्यू के लिए किया कॉल उसी के साथ किया डेब्यू
ऋचा चड्ढा ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मी दुनिया तक खींच लाई। ऋचा ने एक मैग्जीन में बतौर इंटर्न अपने करियर की शुरुआत की थी। इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के एक अभिनेता को इंटरव्यू के लिए कॉल किया और एक्टर के साथ उन्हें फिल्म मिल गई और 6 महीने बाद उनके साथ वह फिल्म में नजर आईं।
ऋचा चड्ढा ने 2008 में किया था एक्टिंग डेब्यू
ऋचा चड्ढा ने 2008 में 'ओए लकी लकी ओए' से डेब्यू किया था। इससे पहले वह थिएटर के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी थीं। उन्होंने जब इंटरव्यू के लिए कॉल किया, तब वह एक नाटक भी कर रही थीं। ऋचा ने अभय देओल के इंटरव्यू के लिए कॉल किया था, इस दौरान वह इंटर्न थीं और इसी एक्टर के साथ उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया।
जब अभय देओल को किया कॉल
ऋचा ने बताया था कि जब वह इंटर्नशिप कर रही थीं, उन्होंने पहली बार अभय देओल से बात की थी। ऋचा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था- 'मुझे नहीं लगता कि अभय को पता है कि मैंने उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल किया था। तब उन्होंने अहिस्ता-अहिस्ता जैसी कुछ फिल्में की थीं। मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि सर हम आपके साथ एक इनसाइड फैशन फीचर करना चाहते हैं। मुझे याद है, उन्होंने मुझसे कहा- अगले साल मेरे पास मुख्य भूमिका वाली कई फिल्में हैं, तब कवर कीजिएगा, अभी नहीं। मैंने सोचा, उस आदमी में कितनी स्पष्टता है। छह महीने बाद मैं उनके साथ काम कर रही थी।'
Latest Bollywood News